प्रत्येक शनिवार के कार्यक्रम निर्धारित - महीने के पहले शनिवार को द्मराजस्थान को पहचानें कार्यक्रमद्य में राज्य के बारे में जानकारी देने वाले कार्यक्रम होंगे। - दूसरे शनिवार को ’भाषा कौशल विकास’ के तहत हिन्दी, अंग्रेजी भाषा के उच्चारण, वाचन, लेखन सम्बन्धी कौशलों का विकास किया जाएगा।
- तीसरे शनिवार को द्मखेलेगा राजस्थान तो बढ़ेगा राजस्थानद्य की थीम पर सलोतिया, कबड्डी, कुश्ती जैसे स्थानीय खेल बच्चों को खिलाएं जाएंगे। - सप्ताह के चौथे शनिवार को द्ममैं वैज्ञानिक बनूंगाद्य की थीम पर विज्ञान से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
- सप्ताह में पांचवां शनिवार हो तो उस दिन द्मबाल सभा मेरे अपनों के साथद्य परिवार और परिजनों के साथ व्यवहार, समय व्यतीत करने जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन होंगे। विद्यार्थियों का होगा सर्वांगीण विकास
इसके माध्यम से अध्ययन अध्यापन के पारम्परिक तरीकों से हटकर सहशैक्षिक क्रियाओं के माध्यम से सीखने-सीखाने की प्रक्रिया को आनंददायी बनाया जा सकता है। साथ ही थीम अनुसार गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होगी।
- बसंत कुमार जाणी, जिलाध्यक्ष, राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा