21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पा सेंटर में फायरिंग कर युवती के अपहरण मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी आले दर्जे के बदमाश व मादक पदार्थों के तस्कर हैं। जो विभिन्न प्रकरणों में वांछित हैं। आरोपी अशोक कुमार के खिलाफ 10 प्रकरण है। जिसमें मादक पदार्थ तस्करी व आबकारी एक्ट का 1-1, चोरी के 3 व हत्या का प्रयास व मारपीट के 5 प्रकरण दर्ज है। वहीं ओमप्रकाश के विरूद्ध एनडपीएस एक्ट का एक व हत्या का प्रयास का एक मामला दर्ज है।

2 min read
Google source verification
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

बाड़मेर. रीको थाना क्षेत्र में उत्तरलाई रोड पर गत रविवार को स्पा सेंटर पर फायरिंग कर एक युवती के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुशीप के पास से मुख्य आरोपी व उसके एक साथी का पकड़ा है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया है। पुलिस टीम ने ओमप्रकाश पुत्र हनुमानराम निवासी जटिया कुम्हारों की बस्ती, मुंढों की ढांणी पुलिस थाना नागाणा तथा अशोक कुमार पुत्र आईदानराम निवासी अम्बावाड़ी शिव पुलिस थाना शिव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी वारदात के समय नशे में थे।

दोनों आरोपी है वांछित

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी आले दर्जे के बदमाश व मादक पदार्थों के तस्कर हैं। जो विभिन्न प्रकरणों में वांछित हैं। आरोपी अशोक कुमार के खिलाफ 10 प्रकरण है। जिसमें मादक पदार्थ तस्करी व आबकारी एक्ट का 1-1, चोरी के 3 व हत्या का प्रयास व मारपीट के 5 प्रकरण दर्ज है। वहीं ओमप्रकाश के विरूद्ध एनडपीएस एक्ट का एक व हत्या का प्रयास का एक मामला दर्ज है।

यह था मामला

गत रविवार रात्रि मे उत्तरलाई रोड स्थित स्पा सेन्टर पर फायरिंग कर एक युवती का अपहरण कर ले जाने के के मामले में धनजयराम वाल्मिकी निवासी गोयलपुरा, बिहार की रिपोर्ट पर पुलिस थाना रीको बाड़मेर पर प्रकरण दर्ज किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई थी।

इस टीम ने किया दस्तयाब

आरोपियों को दस्तयाब करने वाली टीम में सोमकरण थानाधिकारी नागाणा, चुन्नीलाल थानाधिकारी शिव, इमरानखां थानाधिकारी आरजीटी, प्रेमाराम हैड कांस्टेबल रीको, पपुराम, शैतानङ्क्षसह, धर्मेंद्र व खीमाराम कांस्टेबल आरजीटी, नेनू कांस्टेबल रीको, झबरसिंह नागाणा, मोहनलाल शिव व अशोक कुमार कांस्टेबल सिवाना शामिल रहे। वहीं स्पेशल टीम में कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम, सदर थानाधिकारी किशनसिंह, ग्रामीण थानाधिकारी सवाईसिंह, रीको एसएचओ देवाराम, डीएसटी प्रभारी अमीन खां, डीएसटी हैड कांस्टेबल मेहाराम, कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह व किशोर कुमार शामिल थे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग