6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर का विकास हो पक्ष – विपक्ष के सभी पार्षदों का लक्ष्य

- नगर परिषद की पहली साधारण बैठक सम्पन्न - सर्व सहमति से परिषद समितियां गठित - भाजपा से नाराज पार्षद ने कांग्रेस का थामा हाथ

3 min read
Google source verification
first general meeting of city council was held

first general meeting of city council was held

बालोतरा. नगर परिषद की साधारण बैठक सोमवार को सभापति सुमित्रा जैन की अध्यक्षता व विधायक मदन प्रजापत की मौजूदगी में हुई। इसमें नव निर्वाचित सभापति व पार्षदों का बहुमान किया गया। सर्व सम्मति से नगर परिषद की समितियां गठित की गई।

समिति अध्यक्ष नहीं बनाने से नाराज एक भाजपा पार्षद कांग्रेस के खेमे में शामिल हो गया। इस पर विधायक मदन प्रजापत ने उसे माला पहनाई।

विधायक, सभापति व पार्षदों सहित अन्य के स्वागत के बाद आयुक्त ने बैठक एजेण्डा रखा। इस पर सभापति सुमित्रा जैन ने विभिन्न समितियों के गठन की बात कही। इसमें सभी के एक राय नहीं होने पर मत करवाने का निर्णय लिया।

इस पर सभापति के समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों के नाम बोलने पर सदस्यों ने सहमति जताते हुए हाथ खड़े किए। प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खान के समिति अध्यक्ष व सदस्यों के नाम बोलने पर कुछ जनों ने ही हाथ खड़े किए।

उनके नामों पर सहमति नहीं बनने पर विधायक ने इस पर हस्तक्षेप किया। उन्होंने सभापति की ओर से गठित समितियों पर सहमति जताने की बात कही।

इसके बाद पक्ष व विपक्ष के पार्षदों ने भी सहमति जताई। वहीं प्रतिपक्ष नेता मेहबूब ने समितियों में विपक्ष के दो-दो सदस्य ही शामिल करने पर ऐतराज जताया। इस पर सभापति ने सदस्य जोडऩे की बात कही।

पार्षद नरसिंग प्रजापत, प्रमिला खत्री, मेहबूब आदि ने पूर्व बोर्ड की ओर से स्वीकृत कार्यों के टेण्डर निरस्त करने की बात कही तथा भेदभाव का आरोप लगाया। सभापति ने कहा कि परिसीमिन से नए वार्ड बने हैं। इस पर पूर्व में स्वीकृत टैण्डर अनुसार कार्य करवाना सही नहीं होगा।

नए वार्डों के अनुसार प्रस्ताव लेकर विकास कार्य करवाए जाएंगे। भाजपा पार्षदों ने भी इस पर सहमति जताई। पार्षद लालाराम ने पूर्व के बने साइन बोर्ड हटाने पर एतराज जताते हुए कहा कि इससे सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। पूर्व बोर्ड पर नए स्टीकर लगाए जाए।

बैठक के दौरान कुछ मुद्दों पर पक्ष व विपक्ष के पार्षदों के आपस में उलझने से नाराज सभापति ने बैठक समाप्त होने की घोषणा की। प्रतिपक्ष नेता के याद दिलाने पर दिवंगत पार्षद नाथूलाल श्रीमाली, सुशीला को श्रद्धांजलि दी।

बैठक में पुष्पराज चौपड़ा, हीरालाल गोयल, कांतिलाल हुण्डिया, सुनील वैष्णव, रमेश पुरी, बाबुलाल चौधरी, हनुमान घांची, रोहित जैन, तारा खत्री, कांतिलाल घांची, रफीक कुरेशी, दुर्गा मेघवाल, सुनीता सुंदेशा, सीमा पंवार, वगतूदेवी, पूजा वैष्णव आदि मौजूद थे। उप सभापति हेमलता सुंदेशा ने भाग लिया।
बगैर भेदभाव के करें कार्य

बैठक में विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि बालोतरा का विकास ही पक्ष व विपक्ष के पार्षदों का लक्ष्य होना चाहिए। विकास कार्यों में एक मत रहें। राज्य के बजट में शहर के द्वितीय फेज सीवरेज कार्य के लिए 302 करोड़ का बजट, शहर की पुरानी पेयजल लाइन बदलने के लिए बजट स्वीकृत करवाने की वे मांग रखेंगे।

उन्होंने शहर के दूसरे भाग में सार्वजनिक श्मशान घाट निर्माण, नगर के प्रमुख जनों के नाम चौराहों का नामकरण व सौन्दर्यीकरण, गंदा नाला पर वॉकिंग ट्रेक बनाने, स्टेडियम को विकसित करने, नया बस स्टैण्ड से रीको चौथे फेज तक सड़क विस्तारीकरण व नवीनीकरण की बात कही।

इन समितियों का हुआ गठन

समितियों के गठन के दौरान कार्यपालक समिति अध्यक्ष सभापति सुमित्रा जैन, स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति अध्यक्ष संपतराज, वित्त कमेटी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद, भवन अनुज्ञा व संकर्मसमिति अध्यक्ष पुष्पराज चौपड़ा, गंदी बस्ती सुधार समिति अध्यक्ष पवनी देवी, वाहन समिति अध्यक्ष नगराज, राष्ट्रीय पर्व व उत्सव समिति अध्यक्ष बाबूलाल, सौंदर्यीकरण समिति अध्यक्ष नेमता कुमारी, निगम और उप विधि समिति अध्यक्ष कांतिलाल, अपराधों का शमन व समझौता समिति अध्यक्ष महेश कुमार, जल व विद्युत समिति अध्यक्षा हीरालाल गोयल व इनके सदस्य मनोनीत किए।
कांग्रेस का दामन थामा

भाजपा पार्षद पूजा वैष्णव ने संगठन पर उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस का दामन थामा। उप सभापति चयन में अनदेखी की गई। समितियों के गठन में अध्यक्ष नहीं बनाया गया। जबकि वह सर्वाधिक मतों से विजयी हुई थी।

विधायक मदन प्रजापत ने उसे माला व कांग्रेस का दुप्पा पहनाकर शामिल किया। नगर के 45 पार्षदों में से भाजपा के 25, कांग्रेस के 16 व चार निर्दलीय है। दो- दो निर्दलीय कांग्रेस व भाजपा समर्थित हैं।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग