10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ट्रेक के पास मिला शव, फैली सनसनी,कहां पढिए पूरा समाचार

मृतक के शरीर पर घावों के निशान, परिजन जता रहे हत्या की आशंका

2 min read
Google source verification
रेलवे ट्रेक के पास मिला शव, फैली सनसनी,कहां पढिए पूरा समाचार

रेलवे ट्रेक के पास मिला शव, फैली सनसनी,कहां पढिए पूरा समाचार

समदड़ी(बाड़मेर). समदड़ी-बालोतरा सड़क पर देवलियासी मार्ग पर रेलवे ट्रेक के पास शनिवार सुबह संदेहास्पद स्थिति में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई।

रेलवे फाटक के समीप देवलियारी मार्ग पर रेल ट्रेक के पास शनिवार सुबह लोगो ने एक शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच के इसकी शिनाख्त मांगीलाल (50) पुत्र हिम्मताराम सरगरा निवासी देवलियारी के रूप में की। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी जमा हो गए। पुलिस उपाधीक्षक हिमांशु जांगिड़ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर समदड़ी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शरीर पर घाव, हत्या की आशंका - मृतक के शरीर पर जगह-जगह घाव थे। उससे हत्या की आशंका परिजनों ने जताई है। घटना स्थल भी रेलवे फाटक के पास ही है। फाटक पर रेल कर्मचारी की हरवक्त ड्यूटी रहती है। वहीं, पास में ही पहाड़ी पर क्रेशर भी लगा हुआ है। वहां पर भी आवागमन रहता है। ट्रेक के पास देवलियारी मार्ग पर भी आवागमन रहता है। इस व्यस्तम रास्ते पर ट्रेक के पास अधेड़ का शव मिलने सन्देह उत्पन्न कर रहा है। परिजनों के अनुसार मांगीलाल शुक्रवार दोपहर को घर से निकला था, लेकिन वापिस नहीं लौटा। निसं.

इधर,विवाहिता ने फंदा लगा की आत्महत्या

बायतु पत्रिका . पनावड़ा गांव के मदरूपोणी गोदारों की ढ़ाणी में शनिवार सुबह एक विवाहिता ने फंदा लगा आत्महत्या कर दी। बायतु थानाधिकारी ने बताया कि मुन्नीदेवी (22) पत्नी पुखराज मेघवाल ने शनिवार सुबह ढ़ाणी से करीब एक किमी दूर एक धोरे पर अपनी चुंदड़ी का फंदा बना ईहलीला समाप्त कर दी। उसकी शादी करीब एक साल पूर्व ही हुई थी। पति दिहाड़ी मजदूरी करके घर चलाता है। घटना की सूचना पीहर पक्ष को दी। आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी तक हो पाया है। शव का पोस्र्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया।