
चौदह दिन गुजारे कफ्र्यू में, अब राहत की खबर
बाड़मेर.. कितनोरिया में जिला पहला पॉजिटिव केस मिला तो चिंता बढ़ गई। इसके बाद ग्रामीणों की सजगता तो प्रशासन की सख्ती ने आखिरकार राहत दिलाई जब कोरोना का दूसरा मरीज नहीं मिला। अब यहां लगा कफ्र्यू हट चुका है, लेकिन अभी भी लोग लॉकडाउन की पालना कर रहे हैं। ग्रामीणों का संदेश भी यही है कि प्रशासन के साथ चलें और कोरोना को हराएं।
कोरोना संक्रमण की खबरों के बीच धोरीमन्ना क्षेत्र का कितनोरिया जब सुर्खियों में आया तब यहां जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव मिला। जैसे ही रिपोर्ट आई प्रशासन अलर्ट हुआ और 8 अप्रेल की मध्यरात्रि से गांव की सीमाएं सील कर दी। पूरा प्रशासनिक अमला, चिकित्सा विभाग, पुलिस व स्थानीय प्रशासन कोरोना की जंग में ताकत के साथ जुट गया था, जिस जज्बे के साथ जंग जीतने की तैयारी की थी वह कामयाब हुई और प्रशासन ने 14 दिन बाद कफ्र्यू हटाया। बावजूद इसके ग्रामीण अभी भी कफ्र्यू की पालना कर रहे हैं और जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं।
इसलिए मिली सफलता
- लॉकडाउन व कफ्र्यू की सख्ती से पालना
- पुलिस ने गांव में चौकी स्थापित कर आवाजाही पर लगाई रोक
- प्रशासन ने पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर क्वारेंटाइज किया
- होम क्वारेंटाइज किए गए लोगों को नहीं निकलने दिया घरों से बाहर
- घर-घर स्क्रीनिंग व सेनेटाइजेशन की व्यवस्था
चिकित्सा विभाग ने की संघन स्क्रीनिंग
कितनोरिया गांव में कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आते ही चिकित्सा विभाग की 9 टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी के नेतृत्व में टीमें लगातार स्क्रीनिंग करती रही। इस दौरान पैदल चलकर या ट्रैक्टर पर बैठकर चिकित्साकर्मी हर ढाणी व घर तक पहुंचे। गांव का एक भी व्यक्ति सर्वे से नहीं छूटा।
सफल होने के लिए यों की घेराबंदी
पुलिस ने कितनोरिया गांव में कफ्र्यू लगा कर गांव को चारों ओर से के रास्तों को सील कर दिया। 24 घंटे के लिए पुलिस की तीन अलग-अलग पारियों में 6 नाकों पर पुलिस बल तैनात किया। गांव के लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा व पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा मॉनिटिरिंग करते रहे।
चौदह दिन गुजारे घरों में
गांव में कफ्र्यू के बाद लोग प्रशासन के निर्देश के बाद घरों में रहे। अनावश्यक रूप से कोई भी घूमता नजर नहीं आया। कफ्र्यू व लॉकडाउन के मद्देनजर प्रशासन की एडवाइजरी के अनुसार सख्ती से पालना भी की।
सेनेटाइजेशन व राशन सामग्री पहुंची घर-घर
प्रशासन ने गांव में सेनेटाइजेशन का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया। ढाणियों में लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए वाहनों को लगा कर राशन सामग्री की आपूर्ति भी सुचारू की गई।
सब कुछ ठीक हो गया- जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला कितनोरिया में सामने आने के बाद एक बार तो गांव में हड़बड़ाहट जरूर हुई, लेकिन चिकित्सा टीम, पुलिस व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सब कुछ ठीक हो गया। एडवाइजरी का लोगों ने पालन किया। मैं खुद पॉजिटिव केस के सम्पर्क में आ गया था, इस पर होम आइसोलेशन में रहा और लोगों को फोन के माध्यम से बिना डरे प्रशासन से सहयोग करने की अपील की। कलक्टर व एसपी साहब का शुक्रगुजार हूं कि उनकी मॉनिटरिंग में कितनोरिया पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गया। जयपुर से आए प्रधानाचार्य के अलावा कोई भी संक्रमित नहीं निकला। - मलुकखांन, सरपंच कितनोरिया
Published on:
25 Apr 2020 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
