6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : बाड़मेर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष और जिला परिषद सीईओ हो गए आमने-सामने

आरोप-प्रत्यारोप और हंगामा : जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में बीएडीपी के काम को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष व सीईओ आमने-सामने

3 min read
Google source verification

image

shantiprakash gour

May 01, 2016

barmer

barmer

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में शनिवार को जिला परिषद सदस्य एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमएल नेहरा आमने-सामने हो गए। बीएडीपी के काम में पक्षपात को लेकर दोनों में तीखी तकरार हुई और कुछ देर हंगामा चलता रहा। खां ने सीईओ पर सांसद के इशारे पर गलत काम करने तक का आरोप जड़ दिया। जवाब में सीईओ बोले कि आरोप गलत है, मैं तो सही काम ही करूंगा। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की भी एक सदस्य से तीखी नोक-झोंक हो गई। बैठक में बिजली, पानी व चिकित्सा महकमे के मुद्दे छाए रहे।

दोपहर तीन बजे जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। कार्यवाही के दौरान जिला परिषद सदस्य फतेह खां ने कहा कि सीमावर्ती ग्राम पंचायत भोजारिया में जीते हुए सरपंच को बीएडीपी का काम नहीं देकर हारे हुए प्रतिनिधि से काम करवाया जा रहा है। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा को कहा कि आप सांसद के इशारे पर भेदभाव कर रहे हैं, जो सही नहीं है। इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट का स्टे लाना पड़ा। उन्होंने बताया कि रमजान की गफन में आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण हो रहा था, नई ग्राम पंचायत बनते ही यह निर्माण कार्य सज्जन का पार में चला गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुरानी ग्राम पंचायत से सीसी भेजी, तब तक सज्जन का पार से फर्जी सीसी आ गई। उन्होंने राजनीतिक दबाव के चलते ऐसा होने का आरोप लगाया। सीईओ ने इस पर ऐतराज जताया और कहा कि आप गलत आरोप लगा रहे हैं। मैं सही काम कर रहा हूं। इस दौरान दोनों में तूू-तू, मैं-मैं की स्थिति हो गई। दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली। इस पर फतेह खां इसके बाद धरने पर बैठ गए। विधायक जैन ने मना कर उन्हें उठाया, तब दुबारा कार्यवाही शुरू हुई।

सदस्य ने विधायक पर जड़ दिया आरोप

विधायक जैन व जिला परिषद सदस्य नरसिंह कड़वासरा में बीच भी बहस हुई। सदस्य ने आरोप लगाया कि विधायक हर कहीं जाकर विधायक कोष से लाखों रुपए की घोषणा करते हैं, लेकिन ये घोषणाएं पूरी नहीं होती। विधायक ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि मैं जो घोषणाएं करता हूं, उन्हें पूरा भी करता हूं। जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़ ने समझाइश कर मामले को शांत करवाना चाहा और विधायक से सूची जिला परिषद को देने के लिए कहा। विधायक ने कहा कि मैं इनको सूचना क्यों दूं।

सीएमएचओ पर हो कार्रवाई

चिकित्सा विभाग की ओर से पाटोदी में कार्यरत मेल नर्स प्रथम की प्रतिनियुक्ति खत्म नहीं करने के मामले को लेकर सदन में सीएमएचओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी ने रखी। इसके बाद सीईओ ने सीएमएचओ को आज ही प्रतिनियुक्ति समाप्त करने को कहा।

किसानों को नहीं मिला मुआवजा

फसल खराबे को लेकर मामला उठाते हुए सोहनलाल चौधरी, प्रधान पदमाराम, कूम्पाराम सेंवर, रशीदा बानो, फतेहखां, शम्मा बानो सहित अन्य ने आरोप लगाया कि गांवों में फसल खराबा होने के बावजूद सूची में नाम नहीं है, जबकि फसल खराबे का मुआवजा अब तक किसानों के खातों में नहीं पहुंचा है। सीईओ ने कार्रवाई के निर्देश दिए। संसदीय सचिव एवं विधायक लादूराम बिश्नोई ने भी कहा कि ग्वार व मोठ का मुआवजा अभी तक नहीं मिला। प्रधानमंत्री आवासीय योजना को लेकर विधायक मेवाराम जैन, पदमाराम, रूपसिंह राठौड़ सहित अन्य सदस्यों ने चयन सूची में वंचित लोगों के नाम जोडऩे की बात कही।

बिजली, पानी व चारे को लेकर हुई बहस

बैठक में पेयजल व बिजली के मुद्दे छाये रहे। पेयजल को लेकर सभी सदस्यों ने कहा कि गांवों में पानी की कमी है। टैंकरों से जलापूर्ति नहीं हो रही। अकाल की मार के चलते स्थिति विकट हो जाएगी। इस दौरान मृदुरेखा चौधरी ने कहा कि एक कमेटी बने, जो मई-जून में पेयजल समस्या को लेकर निगरानी करे। विजयलक्ष्मी राजपुरोहित ने अवैध कनेक्शन हटाने की बात कही। बींजाराम ने गूंगा के पास कनेक्शन को लेकर हो रही खींचतान की तरफ ध्यान खींचा। विधायक जैन ने कहा कि एक साल से हैण्डपम्प खराब हैं। लीकेज की समस्या हल नहीं हो रही, ट्यूबवैल सूख गए हैं। पाइप लाइन के लिए एनओसी नहीं मिल रही। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। विद्युत को लेकर दीनदयाल उपाध्याय योजना का जिक्र हुआ तो सभी ने इसको लेकर जल्दी कार्रवाई की मांग की। लादूराम बिश्नोई ने कहा कि सरकार ने उन्हें प्रदेश में विद्युत समस्या के निराकरण को लेकर जिम्मेदारी सौंपी है, इससे संबंधित कोई भी समस्या होने पर आप मुझसे शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा को लेकर भी कमेटी गठित हुई है, जिसमें मुझे और विधायक कैलाश चौधरी को सदस्य बनाया है। धन्यवाद के साथ बैठक का समापन हुआ।

विद्युतीकरण पर खर्च होंगे 2800 करोड़

दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत प्रदेश में करीब 2800 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसमें बाड़मेर जिले के लिए 469 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। आगामी दो माह में कार्य आरम्भ होगा। यह बात संसदीय सचिव एवं गुड़ामालानी विधायक लादूराम बिश्नोई ने कही। उन्होंने कहा कि इस योजना से लाखों विद्युत कनेक्शन होंगे।

ये भी पढ़ें

image