तो सरकारी विद्यालयों में व्याख्याता ढूंढ़ते रह जाओगे
बाड़मेरPublished: Feb 20, 2023 10:43:28 pm
- पहले से पदरिक्तता अब डीपीसी से दस हजार पद होंगे खाली
दिलीप दवे बाड़मेर. राज्य के 17 हजार उच्च माध्यमिक स्कूलों में व्याख्याताओं के 16 हजार से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं। इधर, शिक्षा विभाग ने 10 हजार व्याख्याताओं को पदोन्नत करके वाइस प्रिंसिपल उप प्रचार्य बना दिया है। शुक्रवार को अजमेर में सम्पन्न हुई वाइस प्रिंसिपल की डीपीसी में 10 हजार व्याख्याताओं का वाइस प्रिंसिपल पदों पर चयन करने का अनुमोदन किया है। ऐसे में पदोन्नत व्याख्याताओं को वाइस प्रिंसिपल पदों पर पोस्टिंग मिलने के बाद व्याख्याता के रिक्त पदों का ग्राफ और बढ़ जाएगा। जिसका असर अगले माह होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर भी पड़ेगा। वर्तमान में जिन स्कूलों में व्याख्याताओं के पद रिक्त हैं, वहां 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई सैकेंड ग्रेड और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के भरोसे चल रही है।