6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस को बांटे हेलमेट, गांवों में दानदाता बांट रहे खाद्य सामग्री

- पुलिस कर रही समझाइश, सेनेटाइजेशन का भी चल रहा दौर

2 min read
Google source verification
पुलिस को बांटे हेलमेट, गांवों में दानदाता बांट रहे खाद्य सामग्री

पुलिस को बांटे हेलमेट, गांवों में दानदाता बांट रहे खाद्य सामग्री



बाड़मेर. कोशलू निवासी समाजसेवी ठाकराराम कालीराणा ने सिणधरी पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों को हेलमेट व मास्क भेंट किए। कालीराणा ने बताया कि कोरोना माहामारी के संकट के बीच पुलिसकर्मियों को गांव-गांव लॉक डाउन की पालना के लिए मोटरसाइकिल लेकर जाना पड़ता है। ऐसे में कोरोना के इन कर्मवीरों की सुरक्षा के लिए हेलमेट व मास्क दिए। पुलिस थानाधिकारी जेठाराम जयपाल ने आभार जताया। मुकनाराम , मोमताराम मौजूद रहे।
शिव. जियाणियों की बस्ती में बुधवार को सरकारी कार्यालयों को सेनेटाइजर किया गया। ग्रामीण रावताराम ने बताया कि गांव के विद्यालय,आंगनबाडी केंद्र, किराणा दुकानों, सार्वजनिक शौचालयों व सडक़ों का सेनेटाइजेशन किया। आवश्यक सेवा में लगे व्यक्तियों को मास्क भी वितरित किए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामूदेवी व आशा सहयोगिनी धनीदेवी ने घर -घर पहुंच टांकों में कीटनाशक डाल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
गडरारोड. स्थानीय जगदम्बा माता मंदिर ट्रस्ट ने नवरात्र के दौरान मिली चढ़ावे की पैंतीस हजार की राशि को प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा करवाया। मन्दिर ट्रस्टी उत्तमचन्द भूतड़ा, भगवानदास भगत ने बताया कि देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रह है। ऐसे में मंदिर की ओर से भी देश के हितार्थ यह सहयोग किया गया। जैसिंधर गांव में रांझ कुमार डूंगरमल हाल निवासी मुम्बई, रमेश मुखी, श्रवण मुखी, अशोक राठी, झामनदास, हिन्दूसिंह ने जरूरतमंदों को 150 खाद्य सामग्री के किट वितरित किए। हरसाणी, ताणु, मगरा, खारची ग्राम पंचायत में राशन सामग्री के 350 किट भवरलाल छाजेड़, हाथीमल पारख, कल्याणमल, भीखचंद, छाजेड़, इंद्रसिंह, काछबसिंह भाटी परिवार की ओर से बांटे गए।
रामजी का गोल. स्थानीय चौकी में पदस्थापित उप निरीक्षक तेजूसिंह के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश मीणा, रूपाराम बिश्नोई ने रामजी का गोल फांटा के आसपास अनावश्यक आने वाले लोगों से समझाइश करते हुए अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाजार में आने की अपील की। वहीं, दानदाता कानाराम प्रजापत बेरीगांव, आशुराम प्रजापत टेलर बिना मास्क घूमने वालों को मास्क बांट कर कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर में रहने की अपील कर रहे हैं।
धोलानाडा. गांव में बुधवार को खाद्य सुरक्षा के तहत डोर टू डोर राशन का गेहूं वितरण किया गया। सवाई राम सऊ ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशों अनुसार किसी को राशन की दुकान पर आने न पड़े और सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रहे, इसी के मद्देनजर रखते हुए उचित मूल्य की दूकान से राशन वाहन ने भरवाकर डोर टू डोर वितरण किया। डीलर चुन्नीलाल मेघवाल ने बताया कि बुधवार को गांव तलिया, तिलोकोणी मेघवालों की ढाणी ,राजस्व गांवों में डोर टू डोर राशन में गेहूं का वितरण किया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग