20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विपदा में गरीब व असहाय की मदद सबसे बड़ा पुण्य

राशन किट के वाहनों को विधायक व कलक्टर ने दिखाई हरी झण्डी

less than 1 minute read
Google source verification
विपदा में गरीब व असहाय की मदद सबसे बड़ा पुण्य

विपदा में गरीब व असहाय की मदद सबसे बड़ा पुण्य

बाड़मेर. कोरोना ने पिछले डेढ़ साल से हर किसी के आर्थिक हालात बिगाड़ दिए हैं। इसमें सबसे ज्यादा वो लोग प्रभावित हुए हैं जो दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते थे। ऐसे परिवारों के लिए कोरोना के कारण भूखमरी के हालात पैदा हो गए हैं।

इन गरीब परिवारों की सामाजिक सरोकारों के तहत संस्थाओं की ओर से मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। यह बात बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने शनिवार को ल्यूसीद कोलाइड के सहयोग से श्योर संस्था की ओर से बांटे जाने वाले 175 राशन किट के वाहन को हरी झण्डी दिखाते समय कही।

जिला कलक्टर लोकबंधु ने कहा कि कोरोना जैसी परिस्थितियों से अकेले पार पाना मुश्किल है, ऐसे में सभी के सहयोग से जरूरतमंद की मदद की जा सकती हैं।

संस्था सचिव लता कच्छवाह ने बताया कि राशन किट का वितरण हाथमा, आटी, दरूड़ा, जायडू, शिवभाखरी, नांद, सुकालिया, बींजराड़ सहित कई गांवों में गरीब परिवारों को किया जाएगा।

संस्था कोषाध्यक्ष नरेन्द्र तनसुखाणी, महेन्द्रसिंह कच्छवाह, हनुमानराम चौधरी, प्रोजेक्ट समन्वयक शिवगिरी, लक्ष्मी खत्री, गणेशदास केला, शशि कुमार, जरीना सियोल, लक्ष्मी खत्री, स्नेहलता वासू आदि मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग