
Hotel owners will give information about stay of foreign tourists
बाड़मेर. कोरोना वायरस के संभावित खतरे से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग व मेडिकल कॉलेज ने तैयारियां शुरू कर दी है। कॉलेज स्तर पर रेपिड रेस्पोंस टीम का गठन किया गया है। वहीं चिकित्सा विभाग ने वायरस को लेकर जागरूकता व बचाव के लिए तैयारी की है।
हालांकि बाड़मेर में कोरोना का कोई असर अब तक देखने को नहीं मिला है। लेकिन पास के जिले जैसमलेर में इटली के दल के एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सावधानी बरतते हुए राज्य सरकार के मिले निर्देशों के तहत संभावित खतरे से निपटने की व्यवस्थाएं की जा रही है।
ऐसे काम करेगी रेपिड रेस्पोंस टीम
मेडिकल कॉलेज ने रेपिड रेस्पोंस टीम का गठन किया है। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों को शामिल किया गया है। टीम में तीन स्तर बनाए गए हैं।
टीम में शामिल पीएमएस पार्ट संभावित खतरे की रोकथाम, जांच व अन्य कार्य देखेगा। वहीं मेडिसिन व पीडियाट्रिक पार्ट संभावित मरीजों के उपचार व बचाव को लेकर काम करेगा।
कॉलेजों से मांगी संसाधनों की जानकारी
निदेशालय ने प्रदेश के समस्त मेडिकल कॉलेज से संसाधनों को लेकर जानकारी एकत्रित की है। इससे जरूरत के अनुसार संसाधन और जुटाए जाएंगे। वहीं कहीं अन्य स्थान पर जरूरत होने पर दूसरी मेडिकल कॉलेज से संसाधन व उपकरण मंगवाए जा सके।
चिकित्सकों और कार्मिकों ने पहने मास्क
अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की जांच करने वाले चिकित्सक गुरुवार को मॉस्क पहने दिखे। वहीं कई मरीज भी मॉस्क व मुहं पर स्कार्फ लगाकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल आए ग्रामीणों भी बचाव के लिए अपने-अपने तरीके अपनाते नजर आए।
Published on:
06 Mar 2020 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
