
बाड़मेर. हैदराबाद में युवती के साथ बलात्कार और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर की खबर ने लोगों को उत्साहित कर दिया। सोशल मीडिया और आमजन में सुबह से ही चर्चा नजर आई। लोगों ने खुले दिल से इसे सही बताते हुए एक दूसरे को बधाई दी।
शुक्रवार की सुबह पहली बड़ी खबर थी कि हैदराबाद में बलात्कार व हत्या प्रकरण के चारों आरोपियों की एनकाउंटर में मौत हो गई। एनकाउंटर वहीं हुआ जहां घटना हुई थी। यह समाचार अचानक सुर्खियों में आया।
सोशल मीडिया पर छा गया
सोशल मीडिया पर यह समाचार सुबह से ही छा गया और फिर हैदराबाद में हुई पुलिस कार्रवाई की लोग तारीफ करने लगे। एनकाउंटर को लेकर लोगों का यह भी कहना था कि इस प्रकार के मामलों में पुलिस इसी तरह कार्रवाई करेगी तो महिलाएं सुरक्षित होंगी।
पुलिस टीम की तारीफ होने लगी
एनकाउंटर में किसी तरह की नुक्ताचीनी नहीं करने की बात का उल्लेख करते हुए हैदराबाद पुलिस टीम के अधिकारियों के फोटो साझा करते हुए तारीफ भी लगातार हुई।
पटाखे फोड़कर खुशी व्यक्त की
बाड़मेर. हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर शहर में पटाखे फोड़कर खुशी व्यक्त की गई। तेजदान चारण, जगदीशसिंह राजपुरोहित, हेमंत राजपुरोहित, विजय शर्मा, भवानीसिंह मोहनगढ़, मोतीसिंह सहित अन्य ने पटाखे फोडे़।
एनकाउंटर को बताया सही
बालोतरा. जसोल पुलिस एनकाउंटर में हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों की मौत पर अशोक बारासा, विक्रमसिंह राठौड़, प्रिंस शर्मा, नरेंद्रदास निम्बाक, कनिष्ठ कच्छवाह, कुलवंत सिंह नाडोलावत, चैनाराम पालीवाल, सोनू शर्मा आदि ने हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए फटाखे फोड़ खुशी मनाई।
Published on:
07 Dec 2019 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
