बाड़मेर के जैनम, आशीष, चंद्रप्रकाश और मोहन बने आईएएस, एकसाथ 4 प्रतिभाओं ने दिखाया कमाल
बाड़मेरPublished: May 24, 2023 01:08:40 pm
थार के युवाओं का कमाल, आईएएस में एकबार में 4 प्रतिभाओं ने बनाया मुकाम
-नियमित अध्ययन और कड़ी मेहनत से पाई सफलता, बाड़मेर में पहली बार एकसाथ 4 आईएएस


बाड़मेर के जैनम, आशीष, चंद्रप्रकाश और मोहन बने आईएएस, एकसाथ 4 प्रतिभाओं ने दिखाया कमाल
थार की प्रतिभाओं ने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता में कमाल कर दिखाया है। साल 2023 में एक ही बार में तीन अभ्यर्थी आईएएस बने है। जिले से एकसाथ तीन अभ्यर्थियों का सिविल सेवा में चयन पर खुशी का माहौल है। चयनितों के परिवारों को बधाईयां मिल रही है। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर सफल प्रतिभाएं छाई हुई है।