मां कुक-कम-हेल्पर,पिता किसान,बेटा बना स्कूल लेक्चरर
बाड़मेरPublished: Oct 29, 2023 09:26:13 am
-उतार चढ़ाव भरा रहा अब तक का सफर


मां कुक-कम-हेल्पर,पिता किसान,बेटा बना स्कूल लेक्चरर
कहते हैं कि अगर हौंसला बुलंद हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं...। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है स्कूल व्याख्याता बने ठाकरा राम ने । हाल ही में आरपीएससी द्वारा आयोजित स्कूल लेक्चरर भूगोल विषय से चयनित बालोतरा जिले की सिणधरी तहसील के ग्राम पंचायत सड़ा धनजी निवासी ठाकरा राम डोगियाल अपनी ग्राम पंचायत के प्रथम व इकलौते स्कूल लेक्चरर हैं इनका अब तक का सफर उतार चढ़ाव भरा रहा है। मां एक सरकारी स्कूल में कुक कम हेल्पर का काम करती है तथा पिताजी किसान हैं इन्होंने पाई पाई जोड़कर अपने बेटे को पढ़ाकर व्याख्याता बना दिया।