6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमला करने के कारणों का जवाब मुख्यमंत्री दें तो होगा बेहतर- कैलाश

- केन्द्रीय मंत्री की पत्रकार वार्ता

less than 1 minute read
Google source verification
हमला करने के कारणों का जवाब मुख्यमंत्री दें तो होगा बेहतर- कैलाश

हमला करने के कारणों का जवाब मुख्यमंत्री दें तो होगा बेहतर- कैलाश


बालोतरा.केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बायतु में हुए हमले के मामले में बालोतरा पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बायतु के विधायक व मंत्री के इशारे पर योजना बना सुनियोजित ढंग से गाड़ी पर हमला किया गया। हमला करने के लिए दिनभर योजना बनाई। कांग्रेस के शासन में मंत्री गुंडागर्दी पर उतरे हुए हैं, जिससे आम आदमी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। राजस्व मंत्री स्वयं ने स्वीकार कर लिया कि उनके कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज हुआ है। इससे ये साबित होता है कि हमारे काफिले पर हमला करने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता ही थे। हमले की घटना के संबंध में मामला दर्ज करवाने के लिए संगठन स्तर पर विचार किया जा रहा है। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा। प्रशासन ने घटना को लेकर मामला दर्ज किया है। हमें प्रशासन पर पूरा भरोसा है। मंत्री के इशारे पर सुनियोजित ढंग से हमला करवाने के मामले में कई पुलिसकर्मी भी संलिप्त है। दिन में कई बार बायतु के उपखंड अधिकारी ने प्रधान व राजस्व मंत्री के परिवार के लोगों से कई बार समझाइश की। राजस्व मंत्री मेरे पर हमले करवाने की वजह का जवाब दें, क्योंकि न तो मैंने उनके खिलाफ कोई बयान दिया न कोई टिप्पणी की। इसका जवाब राजस्व मंत्री दें, साथ ही कहा कि इसका जवाब मुख्मयमंत्री स्वयं दें तो अधिक बेहतर होगा, क्योंकि हरीश चौधरी प्रदेश सरकार में मंत्री है। इससे पहले केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री ने कांग्रेस के खिलाफ एक आरोप पत्र का विमोचन किया, जिसमें कांग्रेस सरकार की विफलताओं को बताया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग