30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों का विरोध प्रदर्शन तो ग्राम विकास अधिकारियों का सदबुद्धि यज्ञ

- सरकार के खिलाफ विरोध, छात्र सडक़ों पर, वीडीओ ने दी आंदोलन की चेतावनी

2 min read
Google source verification
छात्रों का विरोध प्रदर्शन तो ग्राम विकास अधिकारियों का सदबुद्धि यज्ञ

छात्रों का विरोध प्रदर्शन तो ग्राम विकास अधिकारियों का सदबुद्धि यज्ञ



बाड़मेर. ग्राम विकास अधिकारी संघ ने वेतन विसंगति और रिक्त पदों को भरने सहित अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति परिसर में सरकार को सदबुद्धि के लिए यज्ञ कर आहुति दी।

राजस्थान ग्रामीण विकास अधिकारी संघ उपशाखा बाड़मेर ब्लॉक मंत्री उम्मेदाराम बृजवाल ने बताया कि आन्दोलन कर संघ ने कांग्रेस के जनघोषणा पत्र के तहत किए वायदों को लागू करने की मांग की थी, लेकिन सरकार के दो वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी लागू नही किया गया है। जिला महिला प्रतिनिधि विमला चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णकुमार ने बताया कि यदि सरकार ने उचित मांगें नहीं मानी तो इस माह से प्रत्येक शनिवार को सदबुद्धि यज्ञ करने के साथ विधान सभा का घेराव किया जाएगा। यज्ञ में ग्राम विकास अधिकारी मेहराराम, कंवराराम, कंवराजसिंह पूनिया, भंवरलाल, श्यामसुन्दर चौधरी ने आहुतियां दी। .

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर ध्यान आकर्षण एवं सकारात्मक कार्यवाही के लिए जिला मुख्यालय पर शनिवार को सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया। संघ के जिलाध्यक्ष मूलाराम पूनिया ने बताया कि 7 सूत्री मांग पत्र को लेकर सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए जिले की सभी पंचायत समिति मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारियों ने सत्याग्रह यज्ञ किया।
छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के छात्रों के समर्थन में विद्यार्थियों ने सरकार के खिलापु विरोध प्रदर्शन किया । दीपेन्द्रसिह भाटी ने बताया कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विश्विद्यालय की 39 बीघा जमीन जेडीए को गैर सरकारी नियमों से बेची जा रही है। जरूरतमंद छात्रों की फीस कटौती की मांग व समय के अनुकूल कोर्स में कटौती की मांग को नजरंदाज करते हुए शांतिपूर्वक विरोध कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया। एेसे में स्थानीय विद्यार्थियों ने छात्रशक्ति के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। दुष्यंतसिंह दांता, गजेन्द्रसिंह भाटी, अजयपालसिंह, मुल्तान सिंह महाबार, प्रवीण सिंह मीठड़ी, जुंझार सिंह रेडाणा, पंकज वासु, जयसिंह बलाई, प्रद्युम्न राजपुरोहित, विजय शर्मा, जगदीश पूनिया, चेतन त्रिवेदी, मांगीलाल विश्नोई, जसवंत भवानी, सर्यप्रताप राव आदि ने विरोध प्रदर्शन में शिरकत की।

Story Loader