6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केबिन में अवैध कनेक्शन, बिजली चोरी का चल रहा खेल

पत्रिका स्टिंग :- डिस्कॉम के जिम्मेदार बन रहे अनजान

less than 1 minute read
Google source verification
Illegal connection in cabin, electricity theft game running

Illegal connection in cabin, electricity theft game running

बाड़मेर. जिला परिवहन कार्यालय के सामने लगे केबिनों में खुलेआम बिजली चोरी हो रही है। करीब-करीब सभी केबिन में अवैध रूप से कनेक्शन लिए हुए हैं। इससे डिस्कॉम को चूना लगाया जा रहा है। डिस्कॉम के अधिकारी इससे बेखबर है।

केबिन संचालकों ने विद्युत पोल से अवैध कनेक्शन को जोडऩे के लिए पिन लगाने के लिए साकेट तक लगा दिए हैं। इन साकेट से बिजली चोरी की जा रही है। पोल कुछ दूरी पर होने के कारण यहां पर तार बिछाया गया है। जिससे बिजली केबिन तक पहुंच रही है।

वहीं कुछ संचालकों ने यहां पर केबल को भूमिगत कर दिया है। जिससे साकेट से होकर जाने वाला तार दिखाई नहीं देता है। इसके चलते अवैध कनेक्शन का पता भी नहीं चलता है।

दिखाने के लिए लगाई सोलर प्लेट

बिजली की चोरी का पता नहीं चले इसके लिए भी सोलर प्लेट व बैटरी लगा रखी है। जबकि चोरी की बिजली से उपकरण चलाए जा रहे हैं। सोलर प्लेट केवल दिखावे के लिए लगाई गई है।

डिस्कॉम को लगा रहे चूना

केबिन संचालकों की ओर से अवैध विद्युत कनेक्शनन लेकर डिस्कॉम को चपत लगाई जा रही है। जिससे डिस्कॉम को लाखों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है। विभाग के अधिकारी भी इससे अनजान बने हुए हैं। इसके कारण अवैध कनेक्शन हटाने की कार्रवाई नहीं हो रही है।

कार्रवाई करेंगे

पहले ऐसी शिकायत नहीं मिली। अवैध कनेक्शन लेना जुर्म है। टीम भेजकर पता करवाया जाएगा। अवैध कनेक्शन मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुखराज सेठिया, सहायक अभियंता डिस्कॉम शहर द्वितीय


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग