scriptIllegal gravel mining did not stop, the driver was beaten up | थम नहीं रहा अवैध बजरी का खनन, चालक से मारपीट | Patrika News

थम नहीं रहा अवैध बजरी का खनन, चालक से मारपीट

locationबाड़मेरPublished: Oct 13, 2022 06:06:39 pm

बालोतरा. शहर व क्षेत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन का काम थमने का नाम नहीं ले रहा है। बजरी माफिया आज भी पहले की तरह बजरी का खनन व परिवहन कर चांदी कूट रहे हैं। लेकिन इनके खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सक्षम अधिकारियों के हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने पर किसी दिन बड़ी घटना घटित हो सकती है। मंगलवार रात बालोतरा पुलिस के लूनी नदी क्षेत्र में बजरी के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर बदमाश प्रवृत्ति के लोग गाड़ियां छोड़ मौके से भाग छूटे।

पचपदरा थाना क्षेत्र के सराणा गांव में खड़ी क्षतिग्रस्त मशीन।
पचपदरा थाना क्षेत्र के सराणा गांव में खड़ी क्षतिग्रस्त मशीन।
पुलिस ने लोहे का सरिया, लाठियां व बगैर नंबर की गाड़ी की जब्त
थम नहीं रहा अवैध बजरी का खनन, चालक से मारपीट

बालोतरा. शहर व क्षेत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन का काम थमने का नाम नहीं ले रहा है। बजरी माफिया आज भी पहले की तरह बजरी का खनन व परिवहन कर चांदी कूट रहे हैं। लेकिन इनके खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सक्षम अधिकारियों के हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने पर किसी दिन बड़ी घटना घटित हो सकती है। मंगलवार रात बालोतरा पुलिस के लूनी नदी क्षेत्र में बजरी के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर बदमाश प्रवृत्ति के लोग गाड़ियां छोड़ मौके से भाग छूटे। बिना नंबर व काले शीशे लगी इन गाड़ियों में मारपीट करने को लेकर लोहा सरिया, लठ आदि मिले। पुलिस ने एक गाड़ी जप्त की।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.