
Incomplete construction of bypass cc road
बालोतरा. रेलवे तीसरी फाटक से छतरियों का मोर्चा तक स्वीकृत सीसी सड़क के अधूरे कार्य से आवागमन को लेकर जहां लोगों को परेशानी उठानी पड़ती हैं, वहीं हादसों में वाहन चालक चोटिल, घायल होते हैं।
एक वर्ष से अधिक समय से अधूरे इस कार्य को लेकर परेशान लोगों ने नगर निकाय चुनाव से पूर्व रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया था, इस पर परिषद अधिकारियों ने दो दिन में कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया, लेकिन इसके बाद इस ओर झांककर भी नहीं देखा। इस पर नगरवासी राहत को तरस गए हंै।
नगर में पूर्व वर्षों में यातायात के अधिक बढ़े दबाब व इससे होते हादसों पर इनकी रोकथाम को लेकर नगर परिषद ने छतरियों का मोर्चा से रेलवे तीसरी फाटक तक बायपास मार्ग का निर्माण करवाया था। इससे कई वर्षों तक लोगों को अच्छी सुविधा मिली, लेकिन इसके बाद इसके क्षतिग्रस्त होने व नगर परिषद के इसे तैयार नहीं करवाने पर लोगों ने आंदोलन किया।
इस पर परिषद ने दुबारा निर्माण करवाया, लेकिन कुछ समय बाद ही सीवरेज व पेयजल लाइन बिछाने के कार्य को लेकर इसकी खुदाई की गई। इससे करोड़ों के कार्य पर पानी फिर गया।
खस्ताहाल मार्ग से आमजन को होती परेशानी व सड़क हादसों में लोगों के चोटिल, घायल होने पर करीब दो वर्ष पूर्व इसके निर्माण को लेकर सरकार ने फिर बजट स्वीकृत किया। करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए से रेलवे तीसरी फाटक से छतरियों का मोर्चा वृंदावन बगेची तक सीसी सड़क निर्माण किया जाना प्रस्तावित था।
अधूरा कार्य, हो रहे हादसे, नहीं की जा सुनवाई-
प्रदेश सरकार के बजट स्वीकृति पर नगर परिषद ने निर्माण कार्य शुरू करवाया, लेकिन इसका पूरा निर्माण नहीं किया गया। सड़क के एक भाग में कुछ अधूरा कार्य तो दूसरे भाग के कुछ हिस्से में कार्य ही नहीं किया गया।
करीब एक किलोमीटर दूरी में अधूरे कार्य पर आवागमन में हर दिन हजारों जनों को परेशानी होती है। अधूरे कार्य पर सड़क ऊंची-नीची होने से हादसे होते हैं। जिस भाग में निर्माण किया जाना है, सड़क का वह भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है।
एक वर्ष से परेशानी-
बायपास मार्ग के अधूरे कार्य से एक वर्ष से अधिक समय से परेशानी उठा रहे हैं। हर दिन हादसा होने का डर सताता है। निकाय प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
- रफीक चड़वा
खस्ताहाल मार्ग, गुजरना मुश्किल-
नगर परिषद के अधिकारियों की अनदेखी पर अधूरे खस्ताहाल मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया है। हादसों में लोग चोटिल होते हैं। नगर परिषद अधूरा कार्य पूरा करवाएं।
- राजेन्द्र सालेचा
कई बार करवाया अवगत-
अधूरे बायपास मार्ग से आमजन को होने वाली परेशानियों, हादसों पर अनेकों बार अधिकारियों को अवगत करवाया। प्रशासन, परिषद अधिकारियों ने अधूरा कार्य पूरा नहीं करवाया।
- मदनराज चौपड़ा, पूर्व प्रतिपक्ष नेता, नगर परिषद
Published on:
13 Jan 2020 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
