20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में पैदल यात्रियों से बदसलूकी, पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी

- पुलिस ने दो को पकड़ा, मोटरसाइकिल जब्त :-प्लास्टिक की बोतल में मिला पेट्रोल  

2 min read
Google source verification
barmer

barmer

गिड़ा/बाड़मेर. क्षेत्र में साइड देने को लेकर हुए विवाद के बाद पैदल यात्रियों के साथ बाइक पर सवार दो लोगों ने बदसलूकी कर दी। गाली-गलौज के साथ ही बाइक सवारों ने यात्रियों को पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी भी दी। सूचना पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त की है।

जानकारी अनुसार कुम्पलिया से विरात्रा पैदल जा रहे संघ के सदस्य शनिवार दोपहर सवा बारह बजे गिड़ा के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक पर महेंद्रसिंह व गायड़ सिंह निवासी तरली बेरी लापूंदड़ा आए। साइड को लेकर विवाद हो गया और दोनों ने पैदल यात्रियों के साथ बद्सलूकी की। उन्होंने यात्रियों को जान से मारने और पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी दी। इसके बाद दोनों वहां से रवाना हो गए। संघ में शामिल कुम्पलिया सरपंच नगराज गोदारा ने इसकी सूचना पुलिस को दी।


पुलिस ने पीछा कर दबोचा

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी लेकर आरोपितों की तलाश शुरू की। पुलिस ने दो किलोमीटर दूर पीछा कर बाइक पर जा रहे आरोपितों को पकड़ा।


बोतल में मिला पेट्रोल

पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त की। मोटरसाइकिल के थैले में पेट्रोल से भरी प्लास्टिक की बोतल भी मिली।


साइड को लेकर विवाद

साइड को लेकर विवाद हुआ था। पैदल यात्रियों की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है।- गुमानाराम, थानाधिकारी गिड़ा

इधर, भूमि विवाद में ३ जनों पर हमला

रामसर. क्षेत्र के जैसार में शनिवार को ईदुलअजहा मनाकर लौट रहे लोगों पर जमीन विवाद के चलते जानलेवा हमला हो गया। इससे तीन जनों को चोटें आई। उन्हें उपचार के लिए बाड़मेर ले जाया गया। जैसार निवासी मुराद खां पुत्र चिना खां ने बीजराड़ थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि वे सेलाऊ से ईदुलअजहा पर्व मनाकर वापस मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। इस दौरान जाटों की बस्ती सेलाऊ चौराहे पर पीछे से स्कॉर्पियो में आए सरादीन व बक्सा पुत्र सिका खां, मलार खां पुत्र आचार खां, सिका खां पुत्र खमीशा खां व मानाराम पुत्र नवलाराम निवासी जैसार ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। इससे तीन लोगों को चोटें आई।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग