
barmer
बाड़मेर।वृद्धिचंद जैन केन्द्रीय बस स्टेशन पर शनिवार रात 9 बजे एक बस में लावारिस टंकी में मांस मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात्रि 9 बजे एक बस में लावारिस स्टील टंकी मिली। इस टंकी को बस से उतार कर जांच की तो एक कट्टे व एक थैली में मांस मिला। करीब बीस किलो मांस मिलने से लोगों को शंका हुई। उन्होंने इधर-उधर पूछताछ की, लेकिन पता नहीं चल पाया। इसकी सूचना के बाद दुकानदार, बस चालक तथा परिचालक भी एकत्र हो गए। देर रात तक इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई थी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
