
Khema Baba's fair in Baytoo
बायतु. मारवाड़ के लोक देवता सिद्ध खेमा बाबा का भरपूर मेला सोमवार से उपखण्ड मुख्यालय पर भरा गया। मेले के सफल आयोजन को लेकर मंदिर मेला कमेटी व बायतु भोपजी ग्राम पंचायत ने सभी संबंधित विभागों के साथ मिलकर तैयारी पूरी कर ली थी।
खेमा बाबा के मुख्य मंदिर मे विराजमान मूर्तियों व अग्रिम भाग को विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलों से सजाया गया है। वहीं मंदिर परिसर की दूधिया रोशनी से सजावट की गईं है।
मंदिर कमेटी के चैनाराम कड़वासरा व डूंगर राम काकड़ ने बताया कि मंदिर मे पूजा व दर्शन लाभ के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के बेहतर व्यवस्था के बन्दोबस्त किए गए हैं।
बायतु भोपजी सरपंच नवनीत चोपड़ा ने बताया कि पूरे कस्बे में निर्बाध रूप से बिजली व जलापूर्ति के व्यापक प्रबंध किए हैं।
रविवार शाम से भजनों की सरिता बही, जिसमें स्थानीय भजन कलाकारों ने अपने सुरमयी भजनों की प्रस्तुतियां दी। इन भजनों पर भोपों ने ताजणों के भाव नृत्य किए। इस मौके पर पूर्व सरपंच आसूराम बेरड़ आदि उपस्थित रहे।
अन्य मंदिरों के होंगे दर्शन-
उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित खेमाबाबा के मुख्य मंदिर के दर्शन के साथ गोगाजी, अरणेश्वर धाम व धारणा धोरा के दर्शन श्रद्धालुओं ने किये। मेले मे इस बार चकरी झूले आकर्षण का केंद्र रहें।
Published on:
03 Feb 2020 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
