
बाड़मेर के श्रवण की मदद को राजस्व मंत्री आए आगे, किडनी ट्रांसप्लांट की जगी उम्मीद
बाड़मेर. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक संकट से गुजर रहे माडपुरा बरवाला के युवक श्रवण कुमार के लिए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयास रंग लाए है।
युवक के किडनी ट्रांसप्लांट के खर्चे को लेकर राजस्व मंत्री ने इलाज के लिए सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आर्थिक सहायता के रूप में मुख्यमंत्री सहायता कोष में रोगोपचार को आर्थिक सहायता की मांग की। जिस पर तुरन्त राज्य सरकार ने श्रवण कुमार की मदद के लिए सीएम राहत कोष से 90 हजार रुपए स्वीकृत कर इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी डिजीज एंड रिसर्च सेंटर, सिविल हॉस्पिटल कैम्पस अस्पताल के खाते में डाले दिए हैं।
उपचार में मदद को आगे आने का सिलसिला
अपने इकलौते पुत्र के लिए श्रवण के पिता किडनी दे रहे हैं। लेकिन ट्रांसप्लांट के खर्चे की परेशानी को लेकर उनकी पीड़ा को पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद सैकड़ों लोग लगातार आर्थिक मदद को आगे आ रहे हैं। बाड़मेर ही नहीं दिल्ली से भी उद्यमियों ने मदद की है। अब राजस्व मंत्री ने श्रवण के उपचार को लेकर प्रयास शुरू किए हैं। उन्होंने पत्रिका का आभार जताते हुए कहा कि परिवार की पीड़ा को उजागर किया, जिससे पता चल सका और अब उसकी मदद हो सकेगी। राजस्व मंत्री की पहल के बाद परिवार को अब उम्मीद बंधी है बेटा जल्द स्वस्थ होगा।
Published on:
03 Mar 2021 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
