21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए बॉर्डर के इस आखिरी गांव से चलेगी अब रेल

बॉर्डर के आखिरी रेलवे स्टेशन मुनाबाव से रेल के दो फेरे करने की बड़ी मांग और पत्रिका की मुहिम रंग लाई। 1 मार्च से यह रेल दो फेरों में चलेगी। इससे सेना,बीएसएफ और सीमांत क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। खुशी की खबर मिलते ही गडरारोड़ में लड्उू बंटे और पत्रिका सहित सभी मददगारों का आभार जताया।

2 min read
Google source verification
जानिए बॉर्डर के इस आखिरी गांव से चलेगी अब रेल

जानिए बॉर्डर के इस आखिरी गांव से चलेगी अब रेल


जानिए बॉर्डर के इस आखिरी गांव से चलेगी अब रेल
बाड़मेर .
बॉर्डर के आखिरी रेलवे स्टेशन मुनाबाव से रेल के दो फेरे करने की बड़ी मांग और पत्रिका की मुहिम रंग लाई। 1 मार्च से यह रेल दो फेरों में चलेगी। इससे सेना,बीएसएफ और सीमांत क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। खुशी की खबर मिलते ही गडरारोड़ में लड्उू बंटे और पत्रिका सहित सभी मददगारों का आभार जताया।
बाड़मेर से अल सुबह 7:30 बजे ट्रेन रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे वापिस बाड़मेर पहुंच जाती हैं। जिससे सीमांत ग्रामीणों को पूरा लाभ नहीं मिल पाता था। ग्रामीणों की इस समस्या को पत्रिका ने प्रमुखता से रखा। सांसद कैलाश चौधरी ने इसकी ठीक से पैरवी की जिससे समय परिवर्तंन हो पाया।
दूरगामी ट्रेनों से मिलेगा लिंक:-
ट्रेन के दो फेरो के माध्यम से बॉर्डंर पर तैनात बीएसएफ, भारतीय सेना के जवानों सहित विभिन्न विभागों के कार्मिंकों को दूरगामी ट्रेनों हावड़ा, जम्मू तवी, बांद्रा, गुवाहाटी, ऋषिकेश हरिद्वार से मिलान हो पाएगा। अभी जवानों को बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर लम्बा इंतजार करना पड़ता था।
बॉर्डर टूरिज्म को मिलेगा बल:-
बॉर्डंर क्षेत्र में ट्रेन के दो फेरो से बॉर्डंर टूरिज्म को भी बल मिलेगा। इससे मुनाबाव में सीमा दर्शंन, रोहिडी के मखमली धोरे, गडरारोड के रेलवे शहीद स्मारक, गडरा के प्रसिद्ध लड्डू, बेजोड़ कसीदाकारी के हैंडीक्राफ्ट उत्पाद, रेडाणा के रण तक पहुंच सुगम होगी।
ग्रामीणों ने दो फेरो के लिए पत्रिका का जताया आभार:-
बहु प्रतीक्षित सीमांत क्षेत्र में रेल के दो फेरो के शुरू होने का समाचार सुनकर दिनभर सोशल साइट्स पर पत्रिका का आभार जताया। वहीं स्थानीय कॉलेज स्टूडेंट्स गडरा रेलवे शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पिंत कर प्रसाद वितरण किया।
मुख्य बाजार में बंटे गडरा के लड्डू
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, डीआरएम जोधपुर, रेलवे मेंश यूनियन का जताया आभार जताते हुए लड्डू बांटे गए।
नई समय सारिणी:-
- 1 मार्च 2024 से गाडी संख्या 04879 प्रतिदिन बाडमेर से शाम को 05.15 पर रवाना होकर 07.30 पर मुनाबाव पहुंचेगी।
- गाडी संख्या 04880 2 मार्च 2024 से प्रतिदिन सुबह 06.00 बजे मुनाबाव से रवाना होकर 08.15 पर बाड़मेर पहुंचेगी।
- 2 मार्च 2024 से गाडी संख्या 04881 प्रतिदिन सुबह 10.00 बजे बाड़मेर से रवाना होकर 12.15 बजे मुनाबाव पहुंचेगी।
-2 मार्च 2024 से गाडी संख्या 04882 मुनाबाव से प्रतिदिन दोपहर 02.00 बजे मुनाबाव से रवाना होकर शाम को 04.15 बजे बाड़मेर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
ये स्टेशन
जसाई, भाचभर, रामसर, गागरिया, गडरा रोड, लीलमा और जैसिंधर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग