ओसियां कस्बे के न्यू बस स्टेण्ड पर स्थित एक मोबाईल एवं बर्तन की दुकान में शुक्रवार रात्रि को अज्ञात चोरो ने दुकान के पिछवाड़े का दरवाजा तोड़कर चोरी कर ली। थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया ने बताया कि मोबाईल दुकान मालिक चेतनराम माली ने पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि कस्बे के न्यू बस स्टेण्ड पर उसके मोबाईल की दुकान है जिसको वो शुक्रवार शाम को ताला लगाकर घर चला गया। देर रात्रि को अज्ञात चोरो ने दुकान के पिछवाड़े का दरवाजा तोड़ अन्दर घुस मोबाईल लेकर भाग गये। वहीं मोबाईल की दुकान के पास स्थित रमजान खान की बर्तनो की दुकान का भी पिछवाड़े का दरवाजा तोड़कर उसमें से 7 हजार रूपये की नगदी पार कर ली। रिपोर्ट पर थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया ने मय जाब्ता घटना स्थल का मौका मुआवना कर जांच शुरू कर दी।