. गुड़ामालानी क्षेत्र में कार्य कर रही गैस तेल कंपनी के सीएसआर के कार्यों से असन्तुष्ट गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी की ओर से अपनी मांगों को लेकर दिया जा रहा धरना तीसरे दिन सोमवार शाम को कंपनी अधिकारियों से हुई वार्ता में मांगों पर सहमति बनने के बाद समाप्त करने की घोषणा की।
बाड़मेर. गुड़ामालानी क्षेत्र में कार्य कर रही गैस तेल कंपनी के सीएसआर के कार्यों से असन्तुष्ट गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी की ओर से अपनी मांगों को लेकर दिया जा रहा धरना तीसरे दिन सोमवार शाम को कंपनी अधिकारियों से हुई वार्ता में मांगों पर सहमति बनने के बाद समाप्त करने की घोषणा की।
सोमवार दोपहर केयर्न एनर्जी वेदांता के सीएसआर अधिकारियों ने विधायक हेमाराम चौधरी को गुड़ामालानी में सुविधा युक्त अस्पताल एवं चार चिकित्सकों की व्यवस्था शीघ्र करने सहित स्थानीय को रोजगार में प्राथमिकता देने को लेकर लिखित सहमति जताई। धरना स्थल पर केयर्न एनर्जी वेदांता के सीएसआर अधिकारी डॉ. ऊमा बिहारी द्विवेदी, कैप्टन ओमप्रकाश (सुरक्षा) हेमंत शर्मा(भूमि), शैलेश शर्मा (बीडीपीए) ने उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार वार्ता की। जिस पर विधायक हेमाराम चौधरी ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से राय लेकर फिर स्वीकार करते हुए धरना समाप्त करने की घोषणा की।
ये मानी मांगें
केयर्न एनर्जी के सीएसआर अधिकारियों ने कहा कि गुड़ामालानी में अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त अस्पताल बनाया जाएगा। गुड़ामालानी के पुराने अस्पताल भवन की मरम्मत करवा कर उसे अत्याधुनिक अस्पताल बनाया जाएगा। प्रक्रिया 6-8 सप्ताह के समय में समाप्त हो जाएगी। अस्पताल के सीएचसी भवन, ओटी और आईसीयू / सीसीयू वार्डों का उन्नयन प्रक्रिया 2-3 महीने में पूरी हो जाएगी।