
Make stricter laws to prevent incidents of rape
बालोतरा. सिवाना तेलगांना, टोंक, झारखंड में बलात्कार की घटनाओं को लेकर वीरनारायण परमार महाविद्यालय, भीम आर्मी सिवाना, गायत्री विद्या मंदिर के छात्रों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सिवाना को ज्ञापन सौंप कड़ा कानून बना दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
अरुण सोनी, छात्र संघ उपाध्यक्ष कमलेश विश्नोई, भीम आर्मी के भैराराम जोगसन ने कड़ा कानून बनाकर बलात्कारियों को सजा देने की मांग की। इससे पूर्व छात्रों, आर्मी सदस्यों ने प्रमुख मार्गों से रैली निकाली। तहसील परिसर के आगे नारी को न्याय- हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाए।
और इधर...
हैदराबाद कांड की युवाओं ने की निन्दा
- दुष्कर्मी हत्यारों को फांसी देने की मांग
- मोमबत्तियां जला दिवंगत को दी श्रद्धांजलि
बाड़मेर. चौहटन चार दिन पहले हैदराबाद में एक युवती की दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाने की घटना को लेकर बुधवार को युवाओं ने विरात्रा सर्कल पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही घटना की निंदा करते हुए दुष्कर्मी हत्यारों को मौत की सजा देने की मांग की।
इस दौरान दलपतसिंह सणाऊ व महेंद्रसिंह चौहटन ने कहा कि अपराधियों को समय रहते सजा नहीं दी गई तो देश में आंदोलन की स्थिति पैदा होगी। देश में महिला सुरक्षा के लिए कड़े कानून की जरूरत है। ऐसे अपराध पर कम से कम मौत की सजा का प्रावधान करना होगा।
इस अवसर पर जैठमालसिंह सणाऊ, नरेश विरट, जगतसिंह मते का तला, ओम प्रकाश बिश्नोई, छैलसिंह राजपुरोहित, सवाईसिंह भाटी, किशोरसिंह आकोड़ा, लजपतसिंह रावणा सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।
घटना की कड़ी निंदा, दी श्रद्धांजलि
बाड़मेर. भगवा रक्षा वाहिनी ने बुधवार को हाल ही में हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना की निंदा करते हुए श्रद्धांजलि दी।
जिलाध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की फांसी की मांग की। इस मौके पर भोमसिंह सुंदरा, सुखदेव सोनी, चम्पक जांगिड़, मनोहर चारण भादरेश, ईश्वर राईका, जयसिंह बलाई आदि मौजूद रहे।
मोबाइल पर गाली-गलौज का आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर. शिव क्षेत्र के निंबला निवासी एक जने को पुलिस ने मोबाइल पर गाली-गलौज करने व अश्लील हरकतें करने के आरोप में गिरफ्तार कर थाने लाए।
पुलिस के अनुसार निंबला निवासी विवाहिता ने गांव के सुजाराम पुत्र बन्नाराम मेघवाल के खिलाफ उसके मोबाइल पर कॉल कर गाली-गलौज व अपशब्द बोलने के तथा अश्लील हरकतें करने का मामला दर्ज करवाया था। इस पर पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार किया।
Published on:
05 Dec 2019 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
