8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहसी राइडर नीतू का किया बहुमान

- प्रेरणा लेकर अपनी बेटियों को बनाएं बहादुर- बालोतरा निवासी बालिका ने दुपहिया वाहन से कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4600 किमी यात्रा की

less than 1 minute read
Google source verification
Make your daughters brave by taking inspiration

Make your daughters brave by taking inspiration

बालोतरा. न्यू तेरापंथ भवन बालोतरा में साध्वी प्रमोद श्री, साध्वी पुण्य प्रभा के सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल बालोतरा की ओर से कार्यक्रम हुआ।

इसमें बालोतरा निवासी युवती नीतू चोपड़ा पुत्री डूंगरचंद चोपड़ा के दुपहिया वाहन से कश्मीर से कन्याकुमारी तक 18 दिनों में 4,600 किलोमीटर यात्रा कर बालोतरा लौटने पर तेरापंथ महिला मंडल बालोतरा ने उसे प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

साध्वी प्रमोद ने कहा कि नीतू एक हिम्मती व साहसी लड़की है। जिन्होंने छोटी उम्र में मजबूत संकल्प के साथ यह मुकाम हासिल किया। इससे प्रेरणा लेकर बेटियों को मजबूत बनाएं।

नारी पुरुषों से ज्यादा शक्तिशाली होती हैं, बशर्ते उनको अपने संकल्पों को मजबूत बनाकर घर से बाहर निकलना होगा। नीतू चोपड़ा ने यात्रा अनुभव बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य है कि लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना है।

आजकल कई गैंग रेप केस हो रहे हैें। इस पर उसके मन में यह बात आई कि उसे कुछ करना चाहिए। इसके कि की बहनों को मजबूत बनें। आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

इस अवसर पर अध्यक्ष अयोध्या देवी ओस्तवाल, उपाध्यक्ष उर्मिला सालेचा, चंदा, संगीता बोथरा रेखा, आदि मौजूद थी।