बाड़मेर

ममता फिर शर्मसार:: दो मासूमों को मौत की घाट उतार, महिला ने की आत्मदाह

- बच्चों को टांके में डालकर खुद को आग लगाई

2 min read


चौहटन. बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर गांव की सरहद में महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को टांके में डालकर खुद को आग के हवाले कर देने की घटना से समूचे इलाके में सनसनी फैल गई। आग की लपटें और चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा आनन फानन में आग बुझाकर महिला को बाड़मेर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसने दम तोड़ दिया। घटना के तत्काल बाद अन्य परिजनों एवं पड़ोस के लोगों ने बच्चों को ढूंढने पर तीन वर्षीय बेटी व एक डेढ़ वर्ष का बेटा टांके में पड़े मिले। दोनों बच्चों को टांके के बाहर निकाल कर लीलसर पीएचसी पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस बाड़मेर जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। चौहटन थानाधिकारी भुटाराम विश्नोई ने बताया कि लीलसर गांव में विवाहिता सोनीदेवी पत्नी सताराम ने दो अपनी तीन साल की बेटी ललिता व डेढ़ साल के बेटे मघाराम को टांके में डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। महिला को गंभीर अवस्था में बाड़मेर अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई, उधर दोनों बच्चों को लीलसर अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनकी भी मौत हो गई। मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी गई है तथा दोनों मासूम बच्चों के शव बाड़मेर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं।

विवाहिता के थे पांच बच्चे: महिला के कुल पांच संताने थी। घटना के वक्त अन्य तीन बच्चे पीलू खाने के लिए आसपास के खेतों में गए हुए थे। मृतका का पति सताराम ड्राइविंग का काम करता है जो घटना के वक्त बाड़मेर था। हादसे के समय अन्य कोई भी सदस्य घर में नहीं था। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाए हैं पीहर पक्ष की रिपोर्ट के बाद गुरुवार को कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

Updated on:
05 May 2023 12:04 am
Published on:
04 May 2023 11:58 pm
Also Read
View All
MD Drug Mastermind: राजस्थान के युवक ने महाराष्ट्र जेल में डॉक्टर से सीखा फॉर्मूला, 31 साल की उम्र में बन गया कुख्यात ड्रग माफिया

Rajasthan Dream Project: राजस्थान का ड्रीम प्रोजेक्ट 8 साल बाद तैयार, उद्घाटन को लेकर भजनलाल सरकार की मेगा तैयारी

संघर्ष की कहानी: मां की मेहनत ने बेटे को वर्दी पहनाई: खुद भूखी रहीं, घर-घर झाड़ू-पोछा किया, हाथों में छाले, फिर भी सपना जिंदा रखा

राजस्थान में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार, बालोतरा में बनेगा ‘राजस्थान पेट्रो जोन’, खुलेंगे रोजगार के द्वार

बाड़मेर में खेलते-खेलते बुझ गई दो जिंदगियां, टांके में डूबने से दो मासूम चचेरी बहनों की दर्दनाक मौत

अगली खबर