
बाड़मेर। जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बारात के लिए तैयार की गई लग्जरी कार में तोडफ़ोड़ कर गाली-गलौच करने का मामला देर रात को तूल पकड़ गया। शादी वाले घर के लोगों ने मंगलवार देर रात सामने वाले पक्ष के एक युवक का अपहरण कर लिया। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर धोरीमन्ना थाने में परस्पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
धोरीमन्ना पुलिस ने बताया कि सुजानाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रविवार रात आरोपी कलमेश, मोहन जाट, ठाकराराम व प्रकाश ढाका कार में सवार होकर आए। घर में घुसकर बारात के लिए तैयार कार में तोडफ़ोड़ कर वैवाहिक कार्यक्रम में व्यवधान डाला। महिलाओं के साथ गाली-गलौच की गई। दूसरी तरफ नेहड़ी नाडी निवासी रामचन्द्र ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि पुत्र कमलेश धोरीमन्ना कस्बे में मंगलवार रात 2 बजे होटल पर खाना खा रहा था। इस दौरान भजनलाल, पृथ्वीराज सहित 7-8 अन्य लोग कार में सवार होकर लाठियां लेकर आए। पुत्र का अपहरण कर ले गए। उसके साथ मारपीट व कार में तोडफ़ोड़ की वारदात को अंजाम दिया।
- अपहरण जैसी कोई घटना नहीं हुई है। रात्रि में मेरे शादी में आए मेहमान होटल पर रुके थे। मेरे व परिवार पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।
भजनलाल विश्रोई, आरएएस अधिकारी
पुलिस के सामने फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज
वहीं इधर करौली जिले में बुधवार को पुलिस के सामने फायरिंग करने और गाली गलौच करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कुडगांव थाना पुलिस ने छोटू मीणा, अमन व 5-7 अन्य जनों के खिलाफ फायरिंग करके दहशत फैलाने और पुलिस से गाली गलौच करने के आरोप का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को कुडग़ांव थानान्तर्गत चैनपुर बर्रिया में पंचायत समिति सदस्य हरिकेश के पुत्र अमन के जन्म दिवस उत्सव में शामिल होने आए युवकों ने फायरिंग की। जश्न मना रहे युवक सडक़ पर आ गए और वहां फायरिंग की। पुलिस गश्त करती हुई वहां पहुंची तो उसके सामने भी फायरिंग की गई। पुलिस के वाहन को देखकर भी युवक हाथ में कट्टा लेकर पुलिस के लिए गाली-गलौच करते रहे। बुधवार को इस वाकये का वीडियो वायरल होने पर किरकिरी हुई तो पुलिस हरकत में आई।
फोटो - प्रतीकात्मक
Updated on:
12 Dec 2019 09:13 am
Published on:
12 Dec 2019 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
