बाड़मेर

फेरे पूरे होते ही चंवरी में ही मिला विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र

बालेरा ग्राम पंचायत की पहल

less than 1 minute read
फेरे पूरे होते ही चंवरी में ही मिला विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र

बाड़मेर जिले की ग्राम पंचायत बालेरा में जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण समय पर करवाने का संदेश देने के लिए मंगलवार को नई पहल की गई।ग्राम पंचायत बालेरा के रजिस्ट्रार एवं ग्राम विकास अधिकारी गिरधरसिंह रांदा ने बताया कि लंगेरा निवासी प्रेमसिंह की बारात ग्राम पंचायत बालेरा में धर्मीकंवर पुत्री किशनसिंह के यहां आई थी। मंगलवार सुबह 10 बजे विवाह का समय था। हिंदू रीति रिवाज के फेरे के बाद विवाह संपन्न होते ही मात्र 15 मिनट में ग्राम पंचायत की ओर से विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र तैयार करके नव-दम्पती को सौंप दिया गया।

ऑनलाइन आवेदन कर तुरंत बनाया प्रमाण-पत्र

सरपंच अर्जुनसिंह राजगुरु ने बताया कि बारात के साथ ही वर के दस्तावेज मंगवा लिए गए थे। विवाह संपन्न होने पर वधु के कागजात लेकर हाथोंहाथ ऑनलाइन आवेदन करके चंवरी में ही वर-वधू को विवाह प्रमाण-पत्र सौंपा गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि भविष्य में भी पंचायत क्षेत्र में होने वाले विवाह में भी हाथोंहाथ आवदेन करवाकर पंजीकरण किया जाएगा। इस दौरान सवाईसिंह, वर-वधू के परिजन किशनसिंह, ओंकार सिंह, उगमसिंह, गोविंद सिंह उपस्थित रहे।

Published on:
30 May 2023 08:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर