
Meeting of the Screening Committee under the Changemaker Campaign
शिव.उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें शिव विधानसभा क्षेत्र के निवासियों की ओर से चेंजमेकर के लिए किए गए आवेदनों की कमेटी ने जांच की। विधानसभा क्षेत्र के चेंजमेकर के लिए आवेदन करने वालों ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याएं पेयजल बिजली सड़क चिकित्सा सहित कई मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों की ओर से सकारात्मक कार्य करने की मांग की। राजनीति में वंशवाद ,जातिवाद ,धर्मवाद, भ्रष्टाचार सहित कई बातों से हटकर ईमानदार व शिक्षित नेता को चुनने की बात कही। स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने बारीकी से आवेदन पत्रों की जांच करते हुए स्वीकार किया। राजनीति में वंशवाद ,जातिवाद ,धर्मवाद, भ्रष्टाचार सहित कई बातों से हटकर ईमानदार व शिक्षित नेता को चुनने की बात कही। स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने बारीकी से आवेदन पत्रों की जांच करते हुए स्वीकार किया। विधानसभा क्षेत्र के चेंजमेकर के लिए आवेदन करने वालों ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याएं पेयजल बिजली सड़क चिकित्सा सहित कई मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों की ओर से सकारात्मक कार्य करने की मांग की।
व्यू
राजनीति वंशवाद व जातिवाद से हटकर स्वस्थ व शुद्ध होनी चाहिए राजनैतिक दलों को आमजन की समस्याओं का समाधान के साथ क्षेत्र का विकास करना चाहिए -डॉ. अभयसिंह राठौड़ बलाईफोटो - एस एच सी ई
राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान का स्वस्थ राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका है। युवाओं को पत्रिका के अभियान की भूमिका को समझते हुए आगे आना चाहिए -भाखरसिंह चौहान, मुंगेरिया
वर्तमान समय में देश की राजनीति वंशवाद व जातिवाद से दूषित हो गई है। आगामी समय में शिक्षा के महत्व को समझते हुए स्थानीय नेताओं को आगे आकर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए पहल करनी चाहिए- रूगसिंह भाटी ,हाथीसिंह का गांव
भारतवर्ष में महिलाओं की आधी आबादी है लेकिन संसद में कुछ फीसदी महिलाएं ही पहुंच रही है। जिससे महिलाओं संबंधित कानून पारित होने में समस्या आ रही है। राजनीति में महिला एवं पुरुषों के मध्य भेदभाव नहीं होना चाहिए- ऊषा पालीवाल, गूंगा
Published on:
13 May 2018 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
