
Mega highway will become express highway
बाड़मेर. प्रदेश की पहली रिफाइनरी के साथ ही बाड़मेर जिले की तस्वीर 2022 तक अलग ही नजर आएगी। परिवहन की सुविधाओं के तैयार प्रस्तावों को हरी झण्डी मिलते ही रिफाइनरी क्षेत्र के करीब से गुजर रहा मेगाहाइवे एक्सप्रेस हाइवे में तब्दील होगा जो भटिंडा से कांडला तक बाड़मेर को द्रुतगति मार्ग से जोड़ देगा।
अभी जहां 1100 किमी का सफर है वो करीब 933 किमी हो जाएगा और द्रुतगामी होने से समय की बचत होगी। यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाइवे होगा।
हाल ही में दिल्ली -बड़ौदा 1033 किमी का एक्सप्रेस हाइवे मंजूर हुआ है, जिसकी दूरी 113 किमी कम हो गई है। दूसरा एक्सप्रेस हाइवे अमृतसर जामनगर स्वीकृत हुआ है जो 1430 किमी है, इसकी भी करीब 10 प्रतिशत दूरी कम हुई है।
रिफाइनरी के कारण तीसरा हाइवे
तीसरा एक्सप्रेस हाइवे भटिंडा-कांडला है जो राज्य के हनुमानगढ़ ,बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, सांचौर होते हुए गुजरात तक जाएगा। यहां पहले मेगा स्टेट हाइवे बना हुआ है जिसकी दूरी करीब 1100 किमी है जो अब 933 किमी के करीब हो जाएगा।
क्या है एक्सप्रेस हाइवे
राष्ट्रीय एक्सप्रेस हाइवे प्राधिकरण की ओर से ऐसे 6 और 8 लेन के हाइवे बनाए जा रहे है ंजो दु्रतगामी और बाधारहित है। इनमें निकासी के लिए द्वार बहुत ही जरूरत के स्थानों पर होने से दोनों तरफ वाहन बिना किसी बाधा के गति के साथ चलते हंै।
तीन रिफाइनरी को जोड़ेगा हाइवे
भङ्क्षटडा, बाड़मेर और जामनगर तीन रिफाइनरी के लिए यह हाइवे उपयोगी होगा। भटिंडा और बाड़मेर रिफाइनरी से सीधा जुड़ाव रहेगा। आगे कांडला बंदरगाह तक हाइवे होने से रिफाइनरी संबंधी परिवहन के लिए सबसे सुगम मार्ग साबित होगा।
जोधपुर- पचपदरा सिक्सलेन भी प्रस्तावित
जोधपुर- पचपदरा के बीच करीब 100 किमी की दूरी है। यह सड़क भी अभी फोरलेन है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मार्ग को सिक्सलेन बनाने के लिए बीते दिनों केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर रिफाइनरी के लिए परिवहन की सुविधाएं तुरंत प्रदान करने की मांग की है।
Published on:
10 Oct 2019 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
