सरकारी विद्यालय बनने जा रहे करोड़पति, निजी स्कू लों को टक्कर
बाड़मेरPublished: Oct 29, 2021 01:03:12 am
- सरकारी स्कू लों में नामांकन बढऩे के साथ आंकड़ा पहुंच रहा एक करोड़ के पास


सरकारी विद्यालय बनने जा रहे करोड़पति, निजी स्कू लों को टक्कर
दिलीप दवे बाड़मेर. प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में नामांकन अब एक करोड़ के आंकड़ को छूने वाला है। राज्य में पहली से पांचवीं तक98 लाख 64 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है। पहली से लेकर बारहवीं हर कक्षा में नामांकन बढऩे के साथ ही अब निजी विद्यालयों को टक्कर मिलने लगी है। हालांकि पद रिक्तता की स्थिति के चलते थोड़ी चिंता की बात जरूरी है बावजूद इसके सरकारी स्कू लों के प्रति अभिभावकों को बढ़ता मोह सुखद संकेत दे रहा है।