7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान बॉर्डर पर तनाव के बीच MLA रविंद्र भाटी और उनके पिता ने लिया बड़ा निर्णय, बोले- ‘राष्ट्र सर्वोपरि’

भारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच विधायक रविंद्र सिंह भाटी और उनके पिता ने बड़ा निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification
ravindra singh bhati

विधायक रविंंद्र सिंह भाटी और उनके पिता

India-PAK Conflict: राजस्थान की पश्चिमी सरहद बाड़मेर पर पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन अटैक किए जा रहे हैं। बॉर्डर से सटे जिलों में प्रशासन समय-समय पर अलर्ट भी जारी कर रहा है। इसी कड़ी में भारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच बाड़मेर के शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी और उनके पिता ने बड़ा निर्णय लिया है। विधायक भाटी और उनके पिता ने राष्ट्रीय रक्षा कोष में एक माह की वेतन राशि समर्पित की है।

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'राष्ट्र सर्वोपरि… वर्तमान में देश की सीमाओं पर उत्पन्न तनाव की स्थिति को देखते हुए, एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह मेरा भी कर्तव्य बनता है कि मैं राष्ट्र की सेवा में अपना यथासंभव योगदान दूं। इसी भावना के अंतर्गत, मैं और मेरे पिता (शारीरिक शिक्षक, शिक्षा विभाग) दोनों अपने-अपने एक माह के वेतन को राष्ट्रीय रक्षा कोष में समर्पित करते हैं'।

उन्होंने कहा कि 'देश के किसी भी भाग में चाहे वह मेरा क्षेत्र हो या अन्य कोई स्थान जहां भी मेरी आवश्यकता होगी, मैं हर संभव सहायता एवं सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा'।

सीमा पर नहीं… पाक में बढ़ा तनाव- भाटी

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि 'सीमा क्षेत्र में तनाव नहीं बढ़ा है। पाकिस्तान में तनाव बढ़ा है। जिस तरह से ड्रोन को नष्ट किया गया है मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में भारतीय सेना पाकिस्तान नाम की चिड़िया को पूरी तरह से खत्म कर देगी।’

उन्होंने आगे कहा कि 'ऐसे में हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। इसके अलावा सरकारी की तरफ से जो निर्देश हमें मिल रहे हैं उनका पूरी तरह से पालन करें। क्षेत्र के निवासियों से बात की है। निश्चित रूप से यह क्षेत्र के निवासियों के साथ लगातार संपर्क में है और सब कुछ सामान्य है और साथ ही राज्य सरकार बहुत संवेदनशील है और बहुत से लोगों से चिंता व्यक्त कर रही है।'

बाड़मेर में कल रात ड्रोन हमला

बता दें कि शुक्रवार की रात करीब 9 बजे बाड़मेर के उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन पर पाकिस्तान ने ड्रोन हमला कर दिया। उत्तरलाई को पाकिस्तान ने दूसरी बार टारगेट किया है। इसे देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार शाम छह बजे रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था। लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की थी। साथ ही प्रशासन ने शनिवार सुबह 6 बजे फिर लोगों से घर में रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : ‘कोई घर से बाहर नहीं निकले’, कलेक्टर ने सुबह-सुबह जारी किए निर्देश; फिर ड्रोन हमले की आशंका