9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MLA रविंद्र सिंह भाटी ने अपने भाई की शादी के लिए लिया बड़ा फैसला, चारों तरफ हो रही चर्चा; जानें क्यों?

Baremer News: आज के दौर में मंहगी शादियों को चलन तेजी बढ़ रहा है, इसी दौर में बाड़मेर के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने एक बड़ी पहल की है।

2 min read
Google source verification

Baremer News: आज के दौर में मंहगी शादियों का चलन तेजी बढ़ रहा है, इसी बीच बाड़मेर के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने एक बड़ी पहल की है। उन्होंने अपने छोटे भाई की शादी सादगी से करने का फैसला लिया है। रविंद्र सिंह भाटी ने शादी के खर्च का पैसा दो गर्ल्स हॉस्टल के लिए डोनेट किया है। साथ में 51 बेटियों का कन्यादान करने का संकल्प भी लिया है।

दरअसल, शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने एक पहल की शुरुआत करते हुए कहा कि हमारे समाज में शादियों में गोल टेबलों का रिवाज है, दिखावा, शक्ति प्रदर्शन जैसी कई चीजें होती थी। ऐसे में मैं अपने घर से शुरुआत करते हुए अपने भाई की शादी सामान्य तरीके से कर रहा हूं।

विधायक ने घर से की शुरूआता

MLA रविंद्रसिंह भाटी ने एक बड़ी पहल की शुरुआत अपने घर से ही की है। MLA भाटी और उनके परिवार ने आज 11-11 लाख रुपए की नगद राशि दो अलग-अलग हॉस्टल्स में बालिका छात्रावास के लिए भेंट की। वहीं 36 कौम की 51 बेटियों का कन्यादान करने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें : ‘PM मोदी भी चढ़ाते हैं चादर’, दरगाह में मंदिर के दावे पर गहलोत बड़ा बयान; बोले- EVM सही तो VVPAT क्यों?

भाटी ने कहा कि -हमारे समाज में शादियों में गोल टेबलों का रिवाज है। शादी में भी दिखावे के लिए बहुतायत मात्रा ने खर्च किया जाता है। इन कुरीतियों को कम करने लिए इसकी शुरुआत मैं अपने भाई की शादी सामान्य रूप से करके कर रहा हूं। भाटी ने कहा कि कई बार जब में कहीं जाता था और अपने मन की बात कहता था तो लोग कहते थे…'घर बीती होवे जद ठा पड़े।' इसलिए मैं यह शुरुआत अपने घर से कर रहा हूं।

इस पहल की चारों तरफ चर्चा

बता दें, MLA रविंद्रसिंह भाटी की इस पहल की चारों तरफ चर्चा भी हो रही है, लोग सराहना भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि उनकी यह अच्छी सोच और अच्छी पहल है। निर्गत भविष्य को मद्देनजर रखते हुए निश्चित रूप से समाज को एक नई दिशा देने वाला कार्य सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें : ‘इतने कांटे चुभे कि तलवे मेरे छलनी हो गये’, भाई की हार के बाद किरोड़ीलाल मीणा का फिर छलका दर्द