6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्म पर खर्च धन नहीं जाता व्यर्थ –

भादरेश में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification
धर्म पर खर्च धन नहीं जाता व्यर्थ -

धर्म पर खर्च धन नहीं जाता व्यर्थ -

बाड़मेर. भादरेश में आचार्य मनोज्ञसूरीश्वर, मुनि नयज्ञसागर., साध्वी जयरत्ना, अमितगुणा आदि के सानिध्य में गुरुवार को घंटाकर्ण महावीर व पार्श्व पदमावती मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, पाटला एवं अट्ठारह अभिषेक महापूजन का कार्यक्रम हुआ। कैलाश भादरेश ने बताया कि शुभ मुहूर्त में विधि-विधान के साथ ओम पुण्याहाम पुण्याहाम के मन्त्रोच्चार के साथ मूर्तियां प्रतिष्ठित की गई। दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा में संगीतकार गौरव मालू ने प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम के बाद धर्मसभा का आयोजन हुआ, जिसमें सकल जैन श्री संघ भादरेश की ओर से साधु-साध्वी को काम्बली ओढाई गई। स्वामीवात्साल्य का आयोजन किया गया।

मणिप्रभसूरीश्वर का कुशल वाटिका से विहार
बाड़मेर. स्थानीय कुशल वाटिका से आचार्य मणिप्रभसूरीश्वर, साध्वी विद्य्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्रतप्रभा आदि का गुरुवार को फलोदी की और विहार हुआ। विहार के बाद रात्रि विश्राम निम्बाणियों की ढाणी के पास हुआ और आगे बायतु, बालोतरा, जसोल, नाकोड़ा की पद यात्रा करते हुए 1 जून को फलोदी में प्रतिष्ठा के कार्यक्रम शामिल होंगे। मुकेश प्रजापत ने बताया कि आचार्य इस दौरान ऑनलाइन इचलकरणजी में दीक्षा प्रदान की। मुनि ने कहा कि जीवन में धर्म कर्म को विशेष महत्व दें और ऐसे आयो जनाें में बढ़ चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि
धर्म में खर्च धन कभी व्यर्थ नहीं जाता।

खण्डप में होगा आचार्य का चातुर्मास
समदड़ी ञ्च पत्रिका . आचार्य रेवतसुरीश्वर व राजतिलक सुरीश्वर जैन सन्तों का इस वर्ष चातुर्मास खण्डप गांव में होगा। जैन संघ खण्डप के अध्यक्ष चम्पालाल विनायकिया ने बताया कि खण्डप गांव में आचार्य का चातुर्मास होना तय हुआ है। इस चातुर्मास को लेकर आचार्य का 9 जुलाई को प्रवेश होगा।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग