Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्री डीएलएड परीक्षा में शामिल होंगे 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी, इस जिले में होंगे सबसे कम परीक्षा केंद्र

बालोतरा। प्रदेश में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा 2025 में इस वर्ष अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ेगी। परीक्षा के लिए अंतिम तिथि तक कुल 6 लाख 5 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा का आयोजन एक जून को दो पारियों में किया […]

less than 1 minute read
Google source verification

फाइल फोटो

बालोतरा। प्रदेश में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा 2025 में इस वर्ष अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ेगी। परीक्षा के लिए अंतिम तिथि तक कुल 6 लाख 5 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा का आयोजन एक जून को दो पारियों में किया जाएगा।

4 लाख से ज्यादा महिला अभ्यर्थी

परीक्षा समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शांतिपूर्ण और पारदर्शी परीक्षा आयोजन को ध्यान में रखते हुए दो शिफ्टों में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत प्रथम पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार पुरुषों की तुलना में महिला अभ्यर्थियों की संख्या बहुत अधिक है। इस बार 6 लाख 5 हजार आवेदनों में से लगभग 4 लाख 17 हजार 5 सौ महिला अभ्यर्थी व 1 लाख 87 हजार 5 सौ पुरुष अभ्यर्थी हैं| उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 18,100 अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी भाषा में प्रश्न पत्र की मांग की है, जो कुल आवेदनों का 3 प्रतिशत से भी कम है।

41 जिलों में होगी परीक्षा

सह-समन्वयक डॉ. संदीप हुड्डा ने बताया कि राज्य के 41 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाकर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 44 हजार अभ्यर्थियों ने जयपुर को परीक्षा केंद्र के रूप में चुना है, जबकि सबसे कम लगभग 4 हजार अभ्यर्थियों ने खैरथल-तिजारा को केंद्र चुना है। वहीं 5,700 अभ्यर्थियों ने अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि जिला समन्वयकों से प्राप्त परीक्षा केंद्रों के प्रस्तावों के अनुसार परीक्षा केंद्रों का आवंटन किया जा रहा है।