11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video : मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, निकली शोभायात्रा

- हिंगलाज माताजी मंदिर के 5 दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज

2 min read
Google source verification
Murti Pran-Pratishtha Festival started

Murti Pran-Pratishtha Festival started

बाड़मेर. हिंगलाज माताजी मंदिर, शिव परिवार एवं ठाकुरजी महाराज के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज रविवार को धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस धार्मिक आयोजनों में ब्रह्मक्षत्रिय (खत्री) समाज के हजारों लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। समाज के मीडिया प्रभारी कन्हैयालाल डलोरा ने बताया कि रविवार को 5 दिवसीय महोत्सव का आगाज करते हुए यजमानों ने प्रायश्चित संकल्प, दशविधि स्नान, गणपति पूजन करते हुए नवनिर्मित मंदिर में प्रायश्चित संकल्प यज्ञ में आहुतियां दी।

इसके बाद मंदिर परिसर से हजारों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर कलश व शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में हाथी-घोड़ों एवं वाहन पर हिंगलाज माता की प्रतिमा को विराजित किया गया। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी, जहां कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर शहरवासियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में ढोल-नगाड़े और हाथी-घोड़े आकर्षण का केंद्र रहे।

शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर परिसर पहुंची। इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीसीएन लाइव एप और चैनल पर गया, ताकि जो लोग इस आयोजन में शरीक नहीं हो पाए, वे भी डीसीएन के जरिए इस कार्यक्रम की पल-पल की अपडेट घर बैठे पा सके।

मंदिर में हुए विभिन्न आयोजन

कलश यात्रा एवं हिंगलाज माता का बन्दोला मंदिर परिसर पहुंचने के बाद शोभायात्रा का विसर्जन हुआ। इसके बाद मंदिर परिसर में यजमान सपत्नीक यज्ञ, मंडप प्रवेश, गणपति पूजन सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस आयोजन के तहत रविवार शाम संत रामप्रसाद महाराज के श्रीमुख से नैनी बाई का मायरा का वाचन हुआ, जिसमे बड़ी संख्या में खत्री समाज की महिलाओं ने भाग लिया।

5 दिन तक होंगे कार्यक्रम

हिंगलाज माताजी मंदिर, शिव परिवार, ठाकुरजी महाराज के मंदिर का निर्माण बाड़मेर खत्री समाज की ओर से करवाया गया है। इस नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष में दर्जनों धार्मिक आयोजन आगामी चार दिनों में किए जाएंगे। रविवार को शोभायात्रा के साथ धर्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष लेखराज भूत, संयोजक जगदीश भूत, सुखदेव भूत सहित सैकड़ों समाजबंधु मौजूद रहे।