19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

अब बॉर्डर पर भी दौड़ेंगे सरपट वाहन, हुआ हाइवे का निर्माण

पत्रिका ने चलाया था अभियान:-इस मार्ग पर गागरिया से मुनाबाव के बीच का हिस्सा लंबे समय से सिंगल रोड़ होने से ग्रामीणों को परेशानी होती थी। पत्रिका ने इस समस्या को लेकर अभियान चलाकर समाचार प्रकाशित कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। अब एनएच 25 ई जोधपुर से भारत-पाक बॉर्डर के आखिरी मुनाबाव तक डबल हाइवे की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस हाईवे के बन जाने से गुजरात सहित बड़े शहरों से जुड़ाव हो जाएगा।

Google source verification

बाड़मेर-मुनाबाव के बीच अब सरपट वाहन दौड़ते नजर आएंगे। हाइवे निर्माण के दूसरे चरण में गागरिया से मुनाबाव 56 किलोमीटरकार्य पूरा होने से अब बाड़मेर-मुनाबाव सड़क मार्ग की चौड़ाई दस मीटर हो गई है, जिससे सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्र अब देश के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ गया है। इससे सैन्य सुविधाओं को भी मजबूती प्रदान हो गई है। वहीं, बॉर्डर के गांवों का देश की राजधानी से लेकर गुजरात के औद्योगिक शहरों से सीधा जुड़ाव हो जाएगा। बॉर्डर टूरिज्म में भी यह हाइवे महती भूमिका निभाएगा। हाइवे निर्माण में लगी कंपनी टीएजीएस प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से मिली जानकारी अनुसार गडरारोड कस्बे के मुख्य चौराहे पर पुल निर्माण का कार्य पूरा होने के साथ अब बाड़मेर से मुनाबाव तक निर्बाध सुविधा उपलब्ध है। गौरतलब हो इस हाइवे के बन जाने से दिल्ली,पंजाब, गुजरात सहित राजस्थान के बड़े शहरों से जुड़ाव हो गया है।

गांधव से तनोट तक जुड़ जाएगा बॉर्डर- भारत माला हाइवे में सांचौर-गांधव से गागरिया और गागरिया से मुनाबाव, मुनाबाव से तनोट माता तक सीधा जुड़ाव हो गया है। इससे स्थानीय लोगों के व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे। गौरतलब हो पहले चरण में बाड़मेर-गागरिया 69 किलोमीटर हाईवे का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में गागरिया से मुनाबाव 56 किलोमीटर हाईवे निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा है।