scriptपत्रिका के अभियान से जुड़े देवालय, गांव-गांव में ली शपथ | Oath taken in the village, village after village, associated with the | Patrika News
बाड़मेर

पत्रिका के अभियान से जुड़े देवालय, गांव-गांव में ली शपथ

लोगों ने पॉलीथिन उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प
पत्रिका अभियान से जनजागृति बढ़ी

बाड़मेरOct 24, 2019 / 07:38 pm

Dilip dave

पत्रिका के अभियान से जुड़े देवालय, गांव-गांव में ली शपथ

पत्रिका के अभियान से जुड़े देवालय, गांव-गांव में ली शपथ


बालोतरा.

राजस्थान पत्रिका के पॉलीथिन मुक्त अभियान को लेकर गुरुवार को नगर के वनखंडी महादेव मंदिर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
सुबह दस बजे आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर्यावरण प्रमुख अयोध्या प्रसाद , सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पॉलीथिन प्राणी मात्र के लिए अभिशाप है। दैनिक कामकाज में इसका उपयोग करने पर स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता। वहीं इसे खाने से मूक पशु दम तोड़ते हैं। इसके बढ़ते प्रचलन से समूचा विश्व परेशान है। पत्रिका की ओर से प्रारंभ किए इस अभियान की जितनी सराहना की जाए कम है। इससे आमजन में जागरूकता बढ़ेगी। वर्तमान समय की जरूरत है कि हर कोई व्यक्ति पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें। दूसरे लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर मौजूद लूणचंद, सूरज वैष्णव, जितेश कुमार, नवीन वैष्णव, संजय पालीवाल, दिलीप चारण, प्रकाश लालवानी, गोविंद गर्ग, राहुल सिंहल, इंदूदेवी अग्रवाल, कृतिका गर्ग, निर्मल शर्मा, गर्वित, पूर्व, शिवानी, जानकी, लक्ष्य, अपूर्वा, राघव, कार्तिक, कुर्शा, प्रथम, क्रिस आदि ने पॉलीथिन उपयोग नहीं करने का संकल्प है। इस दिन शहर में तीन सौ जनों के संकल्प पत्र भरवाए गए।

Hindi News / Barmer / पत्रिका के अभियान से जुड़े देवालय, गांव-गांव में ली शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो