
One accused arrested, other absconding
चौहटन. कस्बे में एक स्कूल के पास खड़ी जीप चोरी कर ले जाते वक्त एक बस से टकरा गई, जिससे चोर पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने जीप मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि जोगाराम पुत्र रामाराम जाट पोकरासर ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी जीप गुरुवार सवेरे साढ़े दस बजे चौहटन में एक स्कूल के पास खड़ी कर अपनी दुकान पर चला गया।
दोपहर डेढ़ बजे उसे सूचना मिली कि आलमसर के रास्ते उसकी जीप की एक निजी बस से टक्कर हो गई है। मौके पर देवाराम पुत्र हनुमानराम जाट निवासी चौहटन आगोर को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया है।
चंदनाराम पुत्र बाबूराम जाट निवासी भोजारिया व दो अन्य मौके से भाग गए हैं। जोगाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने जीप चुराने व बस को टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।
ये भी पढ़े...
बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा
शिव. स्थानीय पुलिस ने नाबालिग के अपहरण व बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जेल भेजा गया।
थानाधिकारी विक्रमसिंह सांदु ने बताया कि गिड़ा थाना में दर्ज नाबालिग के अपहरण व बलात्कार के मामले की जांच करते हुए आरोपी जगदीश पुत्र रामाराम निवासी रडि़या तालर, सणतरा को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
Published on:
13 Mar 2020 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
