6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर लॉकडाउन : मोबाइल से होगा ऑर्डर, घर आएगा सामान

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने विकसित किया मोबाइल एप दुकानदार घर तक पहुंचाएंगे सामान

2 min read
Google source verification
मोबाइल से होगा ऑर्डर, घर आएगा सामान

मोबाइल से होगा ऑर्डर, घर आएगा सामान

बाड़मेर। बाड़मेर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में अभिनव पहल करते हुए बाड़मेर एवं बालोतरा में राशन सामग्री की होम डिलीवरी की शुरूआत की है। इसके लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने मोबाइल एप विकसित किया है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिले में बाड़मेर एवं बालोतरा के बाशिंदें अपने आसपास की दुकानों से राशन सामग्री की होम डिलीवरी करा सकते हैं। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने पूर्व में संचालित ई बाजार वेबसाइट को ई-बाजार कोविड 19 के रूप में विकसित किया है।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी ने बताया कि इसके उपयोग के लिए दुकानदार और उपभोक्ता दोनों को स्वयं की एसएसओ आईडी बनाकर स्वयं को एप प्लेटफार्म पर पंजीकरण कराना होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में संचालित ई-बाजार वेबसाइट पर उपलब्ध दुकानदारों का डेटा भी इस मोबाइल एप पर रजिस्टर किया जाएगा। इसका उपयोग करना बहुत आसान है। कोई भी किराना स्टोर संचालक बहुत आसानी से अपने स्टोर का रजिस्ट्रेशन इस एप में कर सकता है। इसी तरह कोई आम व्यक्ति भी इस एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
लोकेशन आएगी नजर
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में किराणा स्टोर एवं रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन स्वत: ही दर्ज हो जाएगी। इस फीचर की मदद से स्टोर संचालक अपने आस-पास के ग्राहकों एवं आमजन अपने घर के आस-पास स्थित किराना स्टोर्स की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उनके मुताबिक शुरूआती दौर में बाड़मेर एवं बालोतरा के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही लांच किए जाने वाले द्वितीय चरण के फीचर के अनुसार इस एप पर स्टोर मालिक या दुकानदार उनके यहां उपलब्ध सामग्री की सूची भी मय दर के उपलब्ध करवा सकेंगे। इससे ग्राहक इस एप के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। ऑनलाइन ऑर्डर प्राप्त होने पर स्टोर संचालक की ओर से ग्राहक को होम डिलीवरी प्रदान की जाएगी।
आर्डर के बाद घर पर होगी सामान की डिलीवरी
प्रथम चरण के तहत एप में रजिस्टर्ड व्यक्ति अपने घर के आस-पास स्थित किराना स्टोर्स की जानकारी प्राप्त कर अपनी पसंद अनुसार इच्छित स्टोर को अपनी आवश्यक सामग्री का ऑर्डर मोबाइल से कर सकता है। होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने वाले किराना स्टोर की ओर से ग्राहक के घर पर ऑर्डर की गई सामग्री की डिलीवरी दी जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग