8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर: 7 लाख से अधिक सार्वजिनक वितरण प्रणाली के उपभोक्ता

जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सात लाख से अधिक उपभोक्ता राशनकार्ड धारक है। शहरी क्षेत्र में केवल 55 हजार से कुछ अधिक तो गांवों में 6 लाख 70 हजार से उपभोक्ता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Over 7 lakh public distribution system users

Over 7 lakh public distribution system users

बाड़मेर. जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सात लाख से अधिक उपभोक्ता राशनकार्ड धारक है। शहरी क्षेत्र में केवल 55 हजार से कुछ अधिक तो गांवों में 6 लाख 70 हजार से उपभोक्ता है।

वहीं अन्नपूर्णा कार्ड धारी शहरी क्षेत्र में मात्र 9 ही है। वहीं ग्रामीण में यह आकंड़ा 244 का है।
राशन कार्ड: बाड़मेर जिला

ग्रामीण: 670215
शहरी: 55408

अन्नपूर्णा: 253
अंत्योदय: 24684

बीपीएल :126310
स्टेट बीपीएल: 20426

अन्य: 553950
कुल: 725623

-----------------
शहरी क्षेत्र ग्रामीण

अन्नपूर्णा:9 244
अंत्योदय:3120 21564

बीपीएल :4994 121316
स्टेट बीपीएल:15 20411

अन्य:47270 506680

ये भी पढ़े...

आमजन को नि:शुल्क मिलेगी कानूनी जानकारी

-विधिक सेवा सप्ताह शुभारम्भ पर निकाली रैली

बाड़मेर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा की ओर से रविवार को न्यायालय परिसर में विधिक सेवा सप्ताह का शुभारम्भ तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष सुशील कुमार ने किया। इस दौरान रैली निकाली गई। रैली को विशिष्ट न्यायाधीश (अनुसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति) वमीता सिंह नेे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

समिति अध्यक्ष ने बताया कि सप्ताह के दौरान महाविद्यालयों, विद्यालयों, कारागृह, मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों आदि पर कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को नालसा व रालसा की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता, नि:शुल्क विधिक सहायता, पीडि़त प्रतिकर स्कीम, स्थायी लोक अदालत आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।

इस मौके पर न्यायाधीश मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण सुनिल रणवाह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार चौहान, सिद्धार्थ शंकर शर्मा, राजेन्द्र सिंह चारण, सोनल पुरोहित, किसान छात्रावास अध्यक्ष बलवंत सिंह अध्यक्ष, बार एसोसियेशन पूर्व अघ्यक्ष करनाराम चौधरी, पुरुषोत्तम सोलंकी, मोहनसिंह सोढ़ा, नरसिंह सोलंकी, रमेश सोलंकी आदि मौजूद रहे।