कोविड की पहली लहर में करीब चार माह तक रिफाइनरी का कार्य प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष प्रभावित रहा। दूसरी लहर से पहले इसको मुख्यमंत्री ने हाथ में लेकर कार्य की गति बढ़ाई लेकिन दूसरी लहर आते ही ऑक्सीजन की कमी हो गई। निर्माणाधीन रिफाइनरी में प्रयोग में लिए जा रहे ऑक्सीजन स्टोरेज के प्लांट अधिग्रहित कर लिए गए। ऐसे में कार्य पूर्णतया बंद हो गया। श्रमिक भी लौट गए।