6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों पर पेटिंग बनवाकर दे रहे कोरोना संदेश

जन चेतना को लेकर कोरोना हारेगा व भारत जितेगा के संदेश के नारे लिखवाए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
painting made for corona awareness

painting made for corona awareness

बालोतरा. रोटरी क्लब की ओर से जन चेतना अभियान के नगर के क्षत्रियों का मोचा, नया बस स्टैंड, नगर परिषद के सामने, रेलवे फाटक दो आदि मार्गों पर जन चेतना को लेकर कोरोना हारेगा व भारत जितेगा के संदेश के नारे लिखवाए गए हैं।

क्लब पूर्व सह प्रांत पाल ओम बांठिया ने बताया कि क्लब की ओर से नियमित 100 भोजन पैकेट क्लब नगर परिषद फूड बैंक को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। क्लब अध्यक्ष गौतम मेहता, कोषाध्यक्ष शांतिलाल हुंडिया सेवाएं दे रहे हंै।

पचपदरा. पचपदरा में चौधरी पेट्रोलियम की तरफ से किरण चौधरी चौधरी ने 50 जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री के किट वितरित किए गए। मैंनेजर सुरेश गोदारा ने ने बताया कि पचपदरा व मंडापुरा में वितरण किया गया।

राखी. भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य, अदम्य चेतना प्रभारी राजेंद्र सिंह राखी ने बताया कि नगर निगम जोधपुर व अदम्य चेतना की ओर से प्रतिदिन 15 हजार जरूरतमंद लोगों के लिए सुबह व शाम भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

पाटोदी. ग्राम पंचायत पतासर में शहीद भीखाराम युवा क्लब पतासर की ओर से पतासर सरपंच चूनी कुमारी, उम्मेदाराम ने 25 जरूरतमंद लोगों को खाद् सामग्री किट वितरित किए।

खाद्य सामग्री किट वितरित किए

पचपदरा. कस्बे में शनिवार को दानदाता राजेश कुमार- पुष्पराज चौपड़ा जयपुर पचपदरा के सहयोग से समाजसेवी उत्तम एन कांकरिया ने 25 जरूरतमंद परिवारों को खाद् सामग्री के किट वितरित किए।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग