6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमा से सटे इस रेलवे स्टेशन पर अचानक बढ़ी पाक रेंजर्स की गतिविधियां, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां चौकस

पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के खोखरापार ( Khokhrapar ) (जीरो लाइन) पर बना रेलवे स्टेशन भारत के खिलाफ अवांछित व नापाक गतिविधियों का हिस्सा बनने का खतरा बढ़ गया है। पाकिस्तान ने भारत के कई बार ऐतराज बावजूद अंतर्राष्ट्रीय नियमों के परे जाकर इस रेलवे स्टेशन ( Zero Point railway station ) का निर्माण वर्ष 2006 में थार एक्सप्रेस के संचालन के वक्त कर दिया था...

2 min read
Google source verification
pak_station.jpg

रतन दवे/बाड़मेर। पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के खोखरापार ( Khokhrapar ) (जीरो लाइन) पर बना रेलवे स्टेशन भारत के खिलाफ अवांछित व नापाक गतिविधियों का हिस्सा बनने का खतरा बढ़ गया है। पाकिस्तान ने भारत के कई बार ऐतराज बावजूद अंतर्राष्ट्रीय नियमों के परे जाकर इस रेलवे स्टेशन ( Zero Point railway station ) का निर्माण वर्ष 2006 में थार एक्सप्रेस के संचालन के वक्त कर दिया था। जीरो लाइन से महज 15 मीटर दूर बने इस रेलवे स्टेशन से पाकिस्तान भारत की मुनाबाव पोस्ट ( Munabao ) की हर गतिविधि को आसानी से देख रहा है और पाकिस्तारन की बॉर्डर की गाजी पोस्ट भी इस रेलवे स्टेशन से सटी हुई है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच संचालित हो रही थार एक्सप्रेस 16 अगस्त से बंद कर दी गई है। इसके बाद पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान की गतिविधियां बढ़ी है। गुजरात के सरक्रीक(हरामीनाले ) इलाके से लेकर मुनाबाव तक पाकिस्तान नापाक गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिशों में है। ऐसे में जीरो लाइन का यह रेलवे स्टेशन पाकिस्तान के लिए बड़ा बंकर बन गया है।

टीन चद्दर का रेलवे स्टेशन
पाकिस्तान ने जीरो लाइन के पास में टीन चद्दर, झोंपा और कुछ निर्माण कर यह रेलवे स्टेंशन बनाया है। इन दिनों थार एक्सपे्रस का संचालन बंद होने के बावजूद शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से रेंजर्स यहां आते-जाते है। इसके अलावा भी यहां पर रेंजर्स की आवाजाही को लेकर भारतीय खुफिया एजेंसियां सतर्क है।

भारत है सतर्क
सरक्रिक और खोखरापार रेलवे स्टेशन को लेकर भारतीय बीएसएफ भी सतर्क है। बीएसएफ की ओर से इस रेलवे स्टेशन की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है लेकिन यहां आने-जाने वालों को लेकर भारत का ऐतराज अब कोई मायने नहीं रख रहा है।

50 से अधिक बैठकों में हो चुका है ऐतराज
भारत-पाक के बीच में त्रैमासिक बैठकें लगातार हुई है। रेलवे स्टेशन के निर्माण से पहले भी भारत ऐतराज करता रहा लेकिन पाकिस्तान ने नहीं सुनी। इसके बाद भी हर बार मुद्दा उठाया लेकिन पाकिस्तान ने रेलवे स्टेशन का संचालन जीरो लाइन से ही किया है।

- पूरी तरह से सतर्क है। पाक के रेलवे स्टेशन पर रेंजर्स व अन्य स्टाफ आता-जाता रहता है लेकिन हम पूरी तरह से चौकस है।
गुरुप्रीतसिंह, डीआइजी बीएसएफ बाड़मेर सेक्टर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग