अंतिम दिन जिला परिषद सदस्यों के लिए बाड़मेर में 112 आवेदन, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1772 ने भरे नामांकन
-आज होगी आवेदनों की संवीक्षा
-11 नवम्बर दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी
-पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1772 ने भरे नामांकन
बालोतरा उपखंड कार्यालय परिसर में मेले जैसा माहौल
बाड़मेर। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव 2020 के तहत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के अंतिम दिन सोमवार को जिला परिषद सदस्य पद के लिए 112 तथा पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 1442 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। मंगलवार को प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के अंतिम दिन 9 नवम्बर को जिला परिषद सदस्य पद के लिए 112 तथा पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 1442 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए।
कुल 151 ने किए 37 पदों के लिए नामांकन
अंतिम दिन तक जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 151 अभ्यर्थियों द्वारा 167 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 1772 अभ्यर्थियों द्वारा 1958 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंगलवार को प्रात: 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 11 नवम्बर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
पूरे दिन चुनावी माहौल
बाड़मेर पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के लिए कलक्ट्रेट व पचंायत समिति परिसर में समर्थकों व प्रत्याशियों का जमावड़ा रहा। बालोतरा में पंचायत समिति सदस्य के नामांकन लिए उपखंड कार्यालय परिसर में मेले जैसा माहौल रहा। पूरे दिन लगा रहा तांता। समर्थक करते रहे नारेबाजी।
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज