scriptपहला चरण: कोविड के दौर में लगी कतारें, मतदान में उत्साह | panchyat chunav polling | Patrika News
बाड़मेर

पहला चरण: कोविड के दौर में लगी कतारें, मतदान में उत्साह

-बाड़मेर जिले की चार पंचायत समितियों की 24 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान-तीन में पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके सरपंच-पहली बार ईवीएम से हुए हैं सरपंच के चुनाव-कोरोना संक्रमण के चलते नियम रहे लागू-कुछ स्थानों पर सोशल डिस्टेंस के नियम टूटे- मतदान केंद्र में बिना मास्क के नहीं मिला प्रवेश

बाड़मेरSep 28, 2020 / 09:39 pm

Mahendra Trivedi

पहला चरण: कोविड के दौर में लगी कतारें, मतदान में रहा उत्साह

पहला चरण: कोविड के दौर में लगी कतारें, मतदान में रहा उत्साह

बाड़मेर. जिले में पंचायत आम चुनाव: 2020 के तहत चार पंचायत समितियों के लिए सोमवार को मतदान हुआ। जिले में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली। लोगों ने कोरोना संक्रमण के बावजूद उत्साह दिखाते हुए मतदान किया। जिले की धोरीमन्ना पंचायत समिति क्षेत्र में सबसे अधिक 94.66 फीसदी मतदान हुआ।
मतदान का सिलसिला सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ जो शाम 5.30 बजे तक चला। कई स्थानों पर निर्धारित समय के बाद भी लाइन लगी होनेे पर मतदान करवाया गया। सुबह हालांकि मतदान काफी धीमी गति से हुआ। लेकिन बाद में लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई।
सोशल डिस्टेंस के लिए बनाए गोले
कोरोना महामारी के चलते मतदान के लिए केंद्र पर निर्धारित दूरी पर मतदाताओं के खड़े रहने के लिए गोले बनाए गए। इस दौरान पुलिस जवानों ने मतदाताओं को सोशल डिस्टेंस का पालना करवाई। कई स्थानों पर मतदाता पास-पास कतार में खड़े हो गए। जिन्हें हटाने में पुलिस प्रशासन लगा रहा।
मास्क बिना लौटा दिया
कई केंद्रों पर बिना मास्क पहुंचे मतदाताओं को भीतर नहीं जाने दिया गया। वहीं कुछ स्थानों पर महिलाएं घूंघट में बिना मास्क ही भीतर पहुंच गई। पुरुषों को बिना मास्क केंद्र पर नहीं जाने दिया गया। मास्क के बिना मतदान करने पहुंचे तो टीम ने उन्हें लौटा दिया। इसलिए अधिकांश लोग मास्क पहनकर ही मतदान को पहुंचे।
सरपंचों के चुनाव में पहली बार ईवीएम
पंचायत चुनाव में पहली बार सरपंचों के चुनाव में ईवीएम से मतदान हुआ। इसको लेकर भी लोगों में चर्चा रही। यह पहला मौका है जब सरपंचों के मत गिनने की बजाय इवीएम से काउंट किए जाएंगे।
मतदान प्रतिशत: इस तरह चला सिलसिला
पंचायत समिति सुबह 10 दोपहर 12 दोपहर 3 शाम 5.30 फाइनल
आडेल 31.68 56.79 83.16 93.68 93.68
धोरीमन्ना 28.83 55.39 85.40 94.66 94.66
पाटोदी 20.15 42.70 71.09 88.72 88.72
सेड़वा 24.65 49.43 80.40 91.97 92.88

Home / Barmer / पहला चरण: कोविड के दौर में लगी कतारें, मतदान में उत्साह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो