6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परमवीर हुए कैडेट्स से रूबरू, अपनी यूनिफार्म और मोमेंटो किया भेंट

परमवीर चक्र सूबेदार संजय कुमार पीजी कॉलेज के कैडेट्स से जब रूबरू हुए तो कैडेट्स के कार्यो की सराहना करते नहीं थके।

less than 1 minute read
Google source verification
Paramveer Chakra Subedar Sanjay Kumar meets NCC cadets

Paramveer Chakra Subedar Sanjay Kumar meets NCC cadets

बाड़मेर. परमवीर चक्र सूबेदार संजय कुमार पीजी कॉलेज के कैडेट्स से जब रूबरू हुए तो कैडेट्स के कार्यो की सराहना करते नहीं थके।

कैडेट्स को प्रेरित करने के लिए अपनी यूनिफार्म और थार के वीर कार्यक्रम में भेंट किया गया स्मृति चिह्न कैडेट्स को समर्पित कर दिया।

उन्होंने कहा कि आप में से कोई कैडेट जब आइएमए में सलेक्ट होगा तब आपसे वापस ये वापस ले सकता हूं। उन्होंने कैडेट्स से आह्वान किया कि आइएमए में सलेक्ट होना नामुमकिन नहीं है, जब माहौल बनता है तो अन्दर की भावनाएं बाहर आती है। जब सबका साथ होता है तभी भावनाएं बनती है ।

ये भी पढ़े...

आचार्य मनोज्ञसागर पहुंचे चौहटन, श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

धर्मसभा में कहा- अहंकार त्यागें, जीवन बनाएं निर्मल

- मुमुक्षुओं का दीक्षा महोत्सव

चौहटन. मुमुक्षु नेहा बोथरा और रेखा सेठिया की भागवती दीक्षा को लेकर सोमवार को आचार्य मनोज्ञसूरीश्वर, साध्वी शशिप्रभाश्री आदि के चौहटन पहुंचने पर उनका अभिनदंन किया गया। जैन श्रीसंघ के बैनर तले बैंड की धुन, ढोल नगाड़ों व मंगल कलश के साथ साधु-साध्वियों का स्वागत और वन्दन किया गया।

स्वागत के बाद धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए आचार्य मनोज्ञसूरीश्वर ने कषाय मुक्त जीवन जीने, अहंकार को त्यागने और जीवन को निर्मल बनाने की बात कही। आचार्य मनीप्रभसूरीश्वर ने सफलता और संतुष्टि का महत्व बताया।

उन्होंने सुकृत्य की अनुमोदना व दुष्कृत्य की निंदा करने का आह्वान किया। दीक्षा महोत्सव के दूसरे दिन केशर छांटने, मेहन्दी और सांझी की रस्में हुई। दोनों मुमुक्षुओं ने शांतिनाथ मंदिर में आरती की।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग