
सिणधरी बाड़मेर. सिणधरी कस्बे में तीन दिन पहले दिल को झकझोर देने वाले सड़क हादसे में पीड़ित परिवार की मदद के लिए आम से खास तक दिल खोलकर सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। बीते महज तीन दिन में मदद को उठे हजारों हाथों से लाखों की सहयोग राशि पीड़ित परिवार की सहायतार्थ इकठ्ठी कर दी गई है। बाड़मेर जिले के सिणधरी क्षेत्र में तीन दिन पहले हुए सड़क हादसे में गुड़ामालानी क्षेत्र के मालपुरा निवासी खेताराम और उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। अब तक कई सेवाभावी समूह, संस्थान और व्यक्तियों ने पीड़ित परिवार की लाखों रुपए की मदद सहित खाद्यान्न व अन्य सामग्री राहत स्वरूप सौंपी है।
ये आए आगे- बुधवार को क्षेत्र के युवा उद्यमी टीकमाराम पटेल पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर एकमुश्त 51 हजार रुपए की सहायता राशि सौंपी। इसी तरह लूणसिंह झाला ने एकमुश्त चालीस हजार का आर्थिक सहयोग किया। बीते तीन दिन में कई भामाशाहों ने म़ृतक खेताराम भील के घर पहुंच कर आर्थिक सहित खाद्यान्न का सहयोग किया है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मालपुरा के उपसरपंच पीराराम नागेल ने पीड़ित परिवार की बड़ी बच्चियों की शादी का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ली। पूर्व सरपंच दमाराम सरवन, मूलाराम ढाका सहित स्थानीय लोग इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हो कर हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिला रहे है।
सबकी दुआएं, शीघ्र स्वस्थ हो बेटा- हादसे में घायल 7 बहिनों का इकलौता भाई अब भी जोधपुर के अस्पताल में उपचाराधीन है। सातों ही बहनें एक तरफ अपने माता पिता के खो ने का गम नहीं भूला रही है तो दूसरी तरफ उपचाराधीन भाई को देखने के लिए लालायित है। न केवल परिवार बल्कि हर कोई घायल चार वर्षीय मासूम के शीघ्र स्वस्थ हो कर घर लौटने की कामना कर रहा है। घर में छाए मातम और गमगीन माहौल के बीच सात बहनों का इकलौता भाई ही एक मात्र चिराग है।
Published on:
16 Nov 2022 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
